Hajipur News : लालगंज में नवविवाहिता की हत्या शव और दुधमुंहीं बच्ची का पता नहीं

करताहा में नवविवाहिता सरिता हत्याकांड का मामला अभी शांत भी नहीं पड़ा था कि लालगंज थाना क्षेत्र से एक और नवविवाहिता की हत्या कर शव गायब करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
लालगंज. करताहा में नवविवाहिता सरिता हत्याकांड का मामला अभी शांत भी नहीं पड़ा था कि लालगंज थाना क्षेत्र से एक और नवविवाहिता की हत्या कर शव गायब करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस संबंध में मुजफ्फरपुर जिले के सरैंया थाना क्षेत्र के वासुदेव पट्टी गांव निवासी शंभु राय ने अपनी बेटी श्रीलता कुमारी की हत्या का आरोप लगाते हुए लालगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन के अनुसार श्रीलता कुमारी का प्रेम प्रसंग लालगंज थाना क्षेत्र के पीड़ापुर गांव निवासी रमेश राय के पुत्र शिवम कुमार से चल रहा था. दोनों की सहमति और परिजनों की रजामंदी से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार विवाह कराया गया था. मृतका के पिता ने बताया कि 19 जनवरी की शाम उन्हें मोबाइल से सूचना मिली कि उनकी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी गयी है. सूचना मिलने पर जब वे ग्रामीणों के साथ पीड़ापुर पहुंचे तो ससुराल में ताला लटका मिला. मृतका की दो माह की नवजात बच्ची भी गायब है. आशंका जतायी गयी है कि नवजात की भी हत्या कर दी गयी है. शंभु राय ने आरोप लगाया कि विवाह में करीब पांच लाख रुपये नकद, सोने की चेन सहित अन्य सामान दिये गये थे, लेकिन शादी के बाद से ही दहेज में चार चक्का वाहन की मांग को लेकर शिवम कुमार और उसके परिजन उनकी बेटी को प्रताड़ित करते थे. मांग पूरी नहीं होने पर मारपीट और जान से मारने की धमकी दी जाती थी. इस मामले में लालगंज थाने में शिवम कुमार, उसके पिता रमेश राय, चाचा उमेश राय, दिनेश राय, रमेश राय की पत्नी, उमेश राय की पत्नी, दिनेश राय की पत्नी सहित कुल आठ नामजद और चार-पांच अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष मनमोहन कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ पीड़ापुर गांव पहुंच कर जांच की गयी है. मृतका के पिता के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




