हाजीपुर.
बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के तत्वावधान में 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की व्यापक सफलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष से प्राप्त निर्देशों के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रितु कुमारी की अध्यक्षता में किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया गया. बैठक में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण को प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए. बैठक में नोडल पदाधिकारी, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक वैशाली, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, माप तौल पदाधिकारी, भू-अर्जन पदाधिकारी, नीलाम पत्र पदाधिकारी, फैक्ट्री पदाधिकारी तथा दूरसंचार विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

