हाजीपुर. वैशाली जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित क्वांटम सीरीज का शानदार आगाज हुआ. बिहार क्रिकेट एकेडमी, बिदुपुर में खेले गये उद्घाटन मुकाबले में मुजफ्फरपुर अंडर-19 टीम ने सारण अंडर-19 टीम को 46 रनों से पराजित किया. मैच का उद्घाटन अजमतपुर के मुखिया पंकज कुमार शर्मा, मुकेश मंगल और प्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से किया. मुजफ्फरपुर अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि, टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज अभिनव (6 रन) और राजवीर (0 रन) जल्दी आउट हो गये. मध्यक्रम में उत्सव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 79 रन बनाये, जबकि आयुष ने 17 रन और अभिषेक ने 37 रनों का योगदान दिया. मुजफ्फरपुर की टीम 35.4 ओवर में 169 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. सारण अंडर-19 टीम की ओर से हर्षित ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके, जबकि शुभम ने 2, मयंक, सचिन और सुमित ने 1-1 विकेट हासिल किये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सारण अंडर-19 टीम की शुरुआत भी खराब रही. सलामी बल्लेबाज अर्पित (1 रन) और रेहान (4 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गये. मध्यक्रम के बल्लेबाज राहुल (0 रन) और रितिक (1 रन) भी कुछ खास नहीं कर सके. तनिष्क ने 13 रन, अमन ने 30 रन और शुभम ने 39 रनों की पारी खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाज मुजफ्फरपुर के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके. पूरी टीम 24वें ओवर में 123 रन बनाकर सिमट गयी. मुजफ्फरपुर अंडर-19 टीम के गेंदबाज आकाश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट चटकाये, वहीं शानू और उत्कर्ष ने 2-2 विकेट और अभिनव ने 1 विकेट लिया. मुजफ्फरपुर के खिलाड़ी आकाश को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. आज के मैच के निर्णायक दीपक कुमार और रंजीत कुमार थे. क्वांटम सीरीज का अगला मुकाबला रविवार को वैशाली अंडर-19 और सारण अंडर-19 के बीच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

