हाजीपुर. हाजीपुर के सभी मस्जिदों में जुमे पर मुसलमानों ने काला पट्टी लगा कर नमाज अदा की. नमाज के बाद दुआ में मारे गए हिंदुस्तानियों के लिए दुआ मांगी गयी. कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में चौक जामा मस्जिद पर जुमा के नमाज के बाद ल हाथ पर काली पट्टी बांध कर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध दर्ज किया गया. मुसलमान भाइयो ने पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाया. लोगो ने हाथ मे पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया. मस्जिद चौक के इमाम ने इस हमले का विरोध करते हुए बताया कि इस हमले की जितनी भी निंदा की जाए कम है घायल भाइयो के लिए दुआ की गई. सभी मुस्लिम समुदाय के लोग प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़े रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

