13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुसलमानों को मिले बराबर की हिस्सेदारी : ओवैसी

महुआ के गांधी मैदान में न्याय संकल्प जनसभा में आयोजित हुई जनसभा में एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी शामिल हुए. मंच पर उपस्थित जसीमुल हक, प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान, राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हसन, मो दानिश, अमित कुमार राय उर्फ बच्चा राय ने फूल और बुके देकर उन भव्य स्वागत किया.

महुआ. महुआ के गांधी मैदान में न्याय संकल्प जनसभा में आयोजित हुई जनसभा में एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी शामिल हुए. मंच पर उपस्थित जसीमुल हक, प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान, राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हसन, मो दानिश, अमित कुमार राय उर्फ बच्चा राय ने फूल और बुके देकर उन भव्य स्वागत किया. एआईएमआईएम सुप्रीमो असददुद्दीन औवेसी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश की आजादी में हिंदू और मुसलमान दोनों ने मिलकर लड़ाई लड़ी थी. इनके शासन सिर्फ रिश्वतखोरी हुई है. इस दौरान इन्होंने सरकार और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. इसके लिए लोगों को खुद अपनी लड़ाई लड़नी होगी. इन्होंने कहा की पिछले चुनाव में एआईएमआईएम से जीते हुए विधायकों ने जमीर बेचकर सीमांचल की जनता को धोखा दिया. इन्होंने कहा कि इस बार जनता माफ नहीं करेगी. हम सीमांचल को बेहतर बनाना चाहते हैं. औवेसी ने कहा कि सभी को अपने धर्म संप्रदाय पर चलने का अधिकार है. हम दिल पर हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे. सरकार आपस में धर्म के नाम पर लड़वाना चाहते है जबकि सरकार को जो करना चाहिए वो तो नहीं कर पाते हैं. अगर कोई हिंदू भाई ‘आई लव महादेव’ कहे, तो किसी को आपत्ति नहीं होती, लेकिन जब मुसलमान ‘आई लव मोहम्मद’ कहता है, तो सरकार को दिक्कत क्यों होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel