हाजीपुर. हाजीपुर स्थानीय व्यवहार न्यायालय में सात अप्रैल यानी कल से प्रातःकालीन न्यायिक कार्य शुरू होगा. इस संबंध में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने आदेश जारी किया है. बताया गया कि वर्ष 2023 में उच्च न्यायालय के निर्देश पर स्थानीय विधिज्ञ संघ एवं अन्य की सहमति से न्यायिक कार्य की अवधि निर्धारित की गयी थी, जिसके बाद से प्रातःकालीन कार्य बंद कर दिया गया था. इस वर्ष पुनः जिला विधिज्ञ संघ एवं एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश से प्रातःकालीन न्यायिक कार्य प्रारंभ करने का अनुरोध किया था. वहीं, दूसरी ओर कुल 485 अधिवक्ताओं ने संयुक्त हस्ताक्षर कर न्यायिक कार्य सुबह के बजाय पूर्ववत समय पर ही रखने का आवेदन दिया था. इन दोनों पक्षों की दलीलों को ध्यान में रखते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने प्रातःकालीन न्यायिक कार्य को स्वीकृति दी है. अब न्यायिक कार्य सुबह 6:30 बजे से दोपहर एक बजे तक संचालित होंगे. इस अवधि में सुबह 9:30 बजे से 10:00 बजे तक आधे घंटे का मध्यांतर निर्धारित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है