लालगंज. लालगंज प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को अगलगी की कई घटनाओं ने भारी तबाही मचायी. अलग-अलग स्थानों पर हुए इन हादसों में एक दर्जन से ज्यादा घर व प्रतिष्ठान जल गये. वहीं, खड़ी फसल को भी नुकसान पहुंचा. फायर ब्रिगेड को आग बुझाने के लिए दिन भर मशक्कत करनी पड़ी.अगलगी की पहली घटना लालगंज थाना क्षेत्र के पुरखौली पंचायत के कुंवरिया गांव में हुई. यहां सुबह 11 अचानक आग लग गयी. अगलगी में योगेंद्र माझी और अनिल मांझी की झोपड़ियां जल गयी. अगलगी में घर में रखा अनाज, कपड़े और 15 हजार रुपये नकद जल गये. इस हादसे में अनिल मांझी की दो बकरियां भी जिंदा जल गयी. ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया, जिससे अन्य घर जलने से बच गयी. बाद में पहुंची दमकल की छोटी गाड़ी ने आग पूरी तरह बुझा दी.
सीएसपी सेंटर समेत 12 घर जलकर राख
अगलगी की दूसरी घटना में गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे रिखर पंचायत के पियरमा गांव में एस्बेस्टस से बने एक घर में आग लग गयी. यह घर अरविंद कुमार का था, जहां एक सीएसपी सेंटर भी संचालित था. आग लगने से प्रिंटर, लैपटॉप, नगद रुपये, जमीन के कागजात और अन्य जरूरी सामान जलकर नष्ट हो गये. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास के 12 घरों को अपनी चपेट में ले लिया. इस अगलगी में ओमप्रकाश साह, अनिल साह, कमल साह, शत्रुघ्न महतो, सत्यनारायण महतो, राजेंद्र महतो, भोला महतो, अजय महतो, पंकज महतो, अरविंद महतो समेत कई लोगों के घर जल गये. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. अगलगी की घटना में शत्रुघ्न महतो की एक भैंस गंभीर रूप से झुलस गयी, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है. प्रखंड की पशु चिकित्सा इकाई की टीम मौके पर पहुंचकर इलाज में जुटी है. आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है.दो कट्ठे में लगी गेहूं की फसल जली
अगलगी की तीसरी घटना युसुफपुर पंचायत के एतवापुर निजामत गांव में हुई. यहां चौकीदार मनोहर राय के भूसौला में आग लगने के बाद गेहूं के खेत तक आग फैल गयी. देखते ही देखते करीब दो कट्ठे की गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. मौके पर जुटे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.क्या कहती हैं पदाधिकारी
अगलगी की घटनाओं की जांच के लिए स्थानीय राजस्व कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है. जांच के बाद प्रभावित परिवारों को सरकारी सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.स्मृति सहनी, सीओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

