16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. महनार नप के 20 से अधिक भूमिहीन परिवार आज भी मस्जिद की भूमि पर रहने को मजबूर

अपनी जमीन नहीं होने के कारण ये लोग प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण तथा अन्य सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के लाभों से वंचित रह जाते हैं

महनार

. महनार नगर परिषद क्षेत्र के पश्चिमी दिशा में स्थित वार्ड संख्या दो की आबादी लगभग 18 सौ है. इतने बड़े वार्ड में आज भी दो दर्जन से अधिक भूमिहीन परिवार बुनियादी सुविधाओं से दूर बेहद कठिन परिस्थिति में जीवन गुजार रहे हैं. भूमि का स्वामित्व नहीं होने के कारण ये परिवार वर्षों से मस्जिद की भूमि पर बने जर्जर और अस्थायी घरों में निवास करने को विवश हैं. इन परिवारों में पिंटू महतो, परमहंस महतो, सूरज महतो, जगदेव महतो, गुल्लू महतो, मंटू महतो सहित नुनिया और महतो समुदाय के अन्य लोग शामिल हैं. सभी परिवार मजदूरी कर आजीविका चलाते हैं. आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर होने के साथ-साथ अपनी जमीन नहीं होने के कारण ये लोग प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण तथा अन्य सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के लाभों से वंचित रह जाते हैं.

बरसात के दिनों में होती है समस्या

स्थानीय लोगों के अनुसार मस्जिद की भूमि पर वर्षों से ये गरीब परिवार रहते आए हैं. कई बार मस्जिद समिति की ओर से इन्हें अन्य स्थान पर जाने की बात कही जाती है, लेकिन इनके पास कहीं और जाने के लिए जमीन या संसाधन उपलब्ध नहीं हैं. मजबूरी में टीन, प्लास्टिक और पुराने टूटे-फूटे ढांचों में परिवार के सदस्य किसी तरह जीवन बसर करते हैं. बरसात के दिनों में पानी रिसने, गर्मी में टीन के घरों में अत्यधिक तापमान और सर्दी में हवा रोकने की व्यवस्था न होने से इन परिवारों की परेशानी और बढ़ जाती है. परिवारों का कहना है कि थोड़ी-सी जगह पर एक कमरे में सोने, रहने और शौचालय की व्यवस्था अलग-अलग करना मुश्किल होता है. कई घरों की स्थिति इतनी खराब है कि कभी भी दीवार या छत गिरने का खतरा बना रहता है. बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह स्थिति और भी कठिन है.

लोगों का कहना है कि यह समस्या लंबे समय से चली आ रही है, लेकिन अब तक नगर परिषद, प्रशासन या जनप्रतिनिधियों की ओर से इन परिवारों के पुनर्वास को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. जनता की मांग है कि भूमिहीन परिवारों को सुरक्षित और स्थायी आवास उपलब्ध कराने के लिए तुरंत पहल की जाए, ताकि उन्हें अपने घर-आंगन का स्थायी अधिकार मिल सके.

क्या कहते हैं नप सभापति

महनार सीओ को भूमिहीन परिवार को आवास के लिए भूमि की व्यवस्था करने को कहा गया है. इसके लिए लगातार प्रयासरत हूं. इसके अतिरिक्त नप से दी जाने वाली सुविधा उक्त परिवारों को उपलब्ध कराई जा रही है.

रमेश कुमार राय, सभापति, नप, महनार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel