पातेपुर. पातेपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भाजपा विधायक ने करोड़ों रुपये के विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. विधायक लखेंद्र पासवान ने पातेपुर हाइस्कूल के मैदान में 50 करोड़ 12 लाख रुपये से बनने वाले आवासीय विद्यालय और छात्रावास का शिलान्यास किया. इसके बाद रामचंद्र उच्च विद्यालय खेल मैदान में दो करोड़ 26 लाख की लागत से फुटबाॅल स्टेडियम का शिलान्यास किया.
इस मौके पर विधायक लखेंद्र पासवान ने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को विकसित राष्ट्र और राज्य बनाना है, ठीक उसी प्रकार से वह पातेपुर को विकसित क्षेत्र के रूप में पहचान बनाना चाहते हैं. समारोह की अध्यक्षता भाजपा दक्षिणी के जिलाध्यक्ष अजबलाल साह और संचालन प्रो असगर अली ने किया.योजनाओं में सड़कें भी शामिल
समारोह के दौरान विधायक ने मौदह बुजुर्ग पंचायत में फुदन चौक से पुस्तकालय जाने वाली, सुक्की पंचायत के शाहपुर से हनुमान मंदिर की ओर जाने वाली, बलिगांव में शनिदेव मंदिर से अगरैल जाने वाली, राघोपुर नरसंढा पंचायत के शिव मंदिर से शहीद मौजी सहनी के घर तक जाने वाली सड़कों के निर्माण के लिए शिलान्यास किया.इस अवसर पर भाजपा के युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष रामकुमार कुशवाहा, बीस सूत्री अध्यक्ष सुनील कुशवाहा, पातेपुर युवा भाजपा के नगर अध्यक्ष धर्मवीर यादव, मुख्य पार्षद नगर पंचायत सनोज पासवान, मंडल अध्यक्ष जयलाल सहनी, बिंदेश्वर राय, इंद्रजीत सिंह, दिनेश साह, उमेश कुमार विभु, हम के प्रखंड अध्यक्ष रामनाथ पटेल, अशोक राय, आदित्य कुमार पासवान, मो असलम, दयानंद सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

