15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. संस्कृत महाविद्यालय के जीर्णोद्धार के लिए विधायक ने की बैठक

विधायक लखेंद्र पासवान ने बताया कि संस्कृत महाविद्यालय के जीर्णोद्धार के लिए उन्होंने विधानसभा सत्र के दौरान भी सरकार से मांग की है

पातेपुर. पातेपुर स्थान स्थित श्री रामप्रकाश संस्कृत महाविद्यालय को अस्तित्व में लाने के लिए भाजपा विधायक लखेंद्र पासवान ने श्री राम जानकी मठ के मठाधीश बाबा विश्व मोहन दास के अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की. बैठक में कॉलेज के जीर्णोद्धार को लेकर कार्य योजना बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया. इस दौरान कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मी के साथ स्थानीय शिक्षाविद एवं अन्य लोग मौजूद थे. विधायक ने कॉलेज की जर्जर भवन एवं प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों की बहाली आदि को लेकर विस्तार से चर्चा की. समीक्षा बैठक के दौरान विधायक ने बताया कि पातेपुर स्थित अतिप्राचीन श्री रामप्रकाश संस्कृत महाविद्यालय का भवन काफी जर्जर हो चुका है. जर्जर भवन में ही पठन पाठन का कार्य संचालित हो रहा है. जो काफी दुखद है. विधायक ने बताया कि संस्कृत महाविद्यालय के जीर्णोद्धार के लिए उन्होंने विधानसभा सत्र के दौरान भी सरकार से मांग की है. वहीं भवन निर्माण को लेकर भी शिक्षा मंत्री के समक्ष प्रस्ताव रखा था. हालांकि, कॉलेज के जीर्णोद्धार को लेकर कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा से संबद्ध होने के कारण रामप्रकाश संस्कृत कालेज की व्यवस्था भी विश्वविद्यालय के शासी निकाय को कराना है. विधायक ने कहा कि संस्कृत से ही संस्कृति है. पातेपुर के इस धरोहर के जीर्णोद्धार के लिए विश्व विद्यालय प्रशासन से बात की जायेगी. विरासत में मिली संपदा की सुरक्षा करना आज के पीढ़ी के लिए आवश्यक है. इस दौरान मठ के पुजारी के साथ भाजपा नेता इंद्रजीत सिंह, रामकुमार कुशवाहा, कॉलेज के प्राध्यापक, कैलाश पासवान, नरेश राय व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel