हाजीपुर. सोनपुर थाना क्षेत्र के गंगाजल हाई स्कूल के पास बाइक सवार बदमाशों ने बाइक लूटने का विरोध करने पर बैंक कर्मी को गोली मारकर घायल कर दिया. इस दौरान बदमाश बैंककर्मी से मोबाइल लूट कर मौके से फरार हो गये. मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना सोनपुर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सोनपुर थाने की पुलिस ने घायल बैंक कर्मी को आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल सोनपुर भर्ती कराया. वहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही सोनपुर एसडीपीओ प्रत्यूष कुमार ने हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचकर घायल से पूछताछ की. जानकारी मिलते ही घायल के परिवार वाले सदर अस्पताल पहुंच गये. इस संबंध में घायल हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के बागमली निवासी आरसी राम के 42 वर्षीय पुत्र रवि रंजन कुमार ने बताया कि बुधवार की देर रात वे पटना एसबीआई बैंक में ड्यूटी कर वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान गंगाजल स्कूल के पास बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर बाइक रोक दी तथा बाइक, मोबाइल तथा पर्स लूटने लगे. विरोध करने पर एक बदमाश ने गोली मार दी. घायल ने बताया कि दूसरा बदमाश भी गोली चलाना चाहा, तभी उसकी मैगजीन गिर गयी. गोली मारने के बाद बदमाश मोबाइल लेकर फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घायल को एक पैर में गोली लगी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

