8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंत्री का कड़ा एक्शन, पांच को किया निलंबित

राष्ट्रीय आजादी आंदोलन की ऐतिहासिक कड़ी शहर के गांधी आश्रम का 105 वां स्थापना समारोह, गांधी आश्रम न्याय समिति द्वारा बड़े धूम-धाम से मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीएचइडी मंत्री संजय सिंह ने अन्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया

हाजीपुर. राष्ट्रीय आजादी आंदोलन की ऐतिहासिक कड़ी शहर के गांधी आश्रम का 105 वां स्थापना समारोह, गांधी आश्रम न्याय समिति द्वारा बड़े धूम-धाम से मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीएचइडी मंत्री संजय सिंह ने अन्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. समारोह की अध्यक्षता करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष रघुपति सिंह ने कहा कि गांधी आश्रम की स्थापना 7 दिसम्बर 1920 को महात्मा गांधी के आगमन से हुई. इसकी स्थापना में बिहार के प्रथम सत्याग्रही कन्या उच्च विद्यालय (जीएच स्कूल) के प्रधानाध्यापक पंडित जयनन्दन झा का अहम योगदान रहा. यह गांधी आश्रम जिले के स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल, योगेन्द्र शुक्ल, किशोरी प्रसन्न सिंह, अक्षयवट राय, बसावन सिंह, दीपनारायण सिंह, सीताराम सिंह का स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान आश्रय स्थल और मंत्रणा केंद्र भी रहा है. रघुपति सिंह ने मंत्री संजय सिंह से हाजीपुर के गांधी आश्रम को गांधी सर्किट से जोड़ने की मांग की. समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री संजय सिंह ने बताया कि वैशाली की धरती पर आने के लिए राष्ट्रपिता बापू से कई बार आग्रह किया गया था, लेकिन उन्होंने हाजीपुर के स्टेशन के पास के स्थान पर आने के लिए शर्त रखी थी. इन्होंने बताया कि तब बापू की बात का मान रखते हुए चंदू बाबू ने अपनी जमीन दान में दी थी और महात्मा गांधी चंपारण आंदोलन से पहले 7 दिसंबर 1920 को हाजीपुर के गांधी आश्रम आए थे. यही नहीं इन्होंने गांधी आश्रम की नींव रखी थी. जहां बाद में एक कुटिया बनाया गया जिसमें नरम और गरम दल की अलग-अलग बैठकर हुआ करती थी. इस दौरान मंत्री संजय सिंह ने गांधी आश्रम के विकास के कार्य के लिए अपने तरफ से पूरा प्रयास के साथ गांधी सर्किट से भी जोड़ने की आश्वासन दिया. इसके पूर्व मीडिया से बात करते हुए मंत्री संजय सिंह ने कहा कि विभागीय बैठक के दौरान 40 पदाधिकारियों का वेतन रोकने का आदेश दिया है, जबकि 5 पदाधिकारियों को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया. इसके बाद भी कार्रवाई थमी नहीं. इन्होंने कहा कि रविवार की सुबह नाश्ता करने से पहले ही वैशाली जिले के दो और पदाधिकारियों कार्रवाई की गयी है. इन्होंने साफ कहा कि यह नीतीश कुमार की सुशासन की सरकार है. यहां काम करना होगा. जो काम करेंगे, वही विभाग में रहेंगे, वरना घर जाइये. कार्यक्रम के दौरान राजापाकर के विधायक महेंद्र राम ने कहा कि गांधी आश्रम में चंद्रशेखर आजाद सहित तमाम स्वतंत्रता सेनानी आ चुके हैं. इस मौके पर हाजीपुर एसडीओ रामबाबू बैठा, राजकुमार पासवान, स्वतंत्रता सेनानी के पौत्र आनंद मोहन झा, संतोष शर्मा रविंद्र सिंह, विमल सिंह, इंद्रदेव राय, श्री कान्त पासवान, मनोज सिन्हा, रामनरेश सिंह, अंजनी सिंह, अनिल सिंह सैनिक सहित काफी संख्या में स्काउट गाइड के बच्चें शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel