26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. शिव बारात में शामिल झांकियों को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने किया पुरस्कृत

अपने बेहतरीन प्रदर्शन से श्रद्धालुओं के बीच अपनी अमिट छाप छोड़ने वाली 71 झांकियों, बैंड पार्टी, आर्केष्ट्रा ट्रॉली, डीजे, भांगड़ा आदि को सर्वोत्तम, उत्तम व प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया

हाजीपुर. महाशिवरात्रि के अवसर पर नगर महादेव बाबा पातालेश्वर नाथ से निकली बाबा की भव्य शिव बारात में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली झांकियों व बैंड पार्टियों को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने पुरस्कृत किया. बाबा की बारात में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से श्रद्धालुओं के बीच अपनी अमिट छाप छोड़ने वाली 71 झांकियों, बैंड पार्टी, आर्केष्ट्रा ट्रॉली, डीजे, भांगड़ा आदि को सर्वोत्तम, उत्तम व प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. बाबा पातालेश्वर नाथ से निकली भव्य शिव बरात नगर भ्रमण करते हुए अक्षयवट राय स्टेडियम पहुंची. यहां आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, विशिष्ट अतिथि हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, लालगंज विधायक संजय कुमार सिंह, हाजीपुर नगर परिषद सभापति संगीता कुमारी, उपसभापति कंचन कुमारी आदि ने सभी को शील्ड देकर सम्मानित किया. पुरस्कार वितरण समारोह में न्यास समिति के पदाधिकारी, सदस्य व बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे. निर्णायक मंडली में संगीतज्ञ हरिशंकर वर्मा, मनोज कुमार सुमन, राकेश कुमार रौशन और कलाप्रेमी धर्मेंद्र कुमार शामिल थे.

इन्हें मिला सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार

बाबा भूइंया, शिवलिंग पर जल चढ़ाती मां पार्वती, भगवान कृष्ण बैल गाड़ी चलाते हुए, नरसिंह अवतार, होली खेले में मशाने में, मां पार्वती का हल्दी रश्म पांच आदमी के साथ, काली जी, शंकर भगवान की छाती पर पैर रखते हुए रक्तबीज राक्षस के साथ, वीर हनुमान, भगवान शंकर की परिक्रमा मोड़ पर उड़ते हुए कार्तिकेय व चूहे पर गणेश जी, रक्तदान जागरूकता एवं नंदी पर सवार भोलेनाथ, महाकुंभ दर्शन, धारा 370, शिव-पार्वती बाल रूप में, अर्जुण को गीता का उपदेश देते कृष्ण.

इन्हें मिला सर्वोत्तम पुरस्कार

त्रिदेवी मां सरस्वती, मां काली, मां लक्ष्मी, शिवलिंग पकड़े हुए मारकंडे बैल पर यमराज, राम-लक्ष्मण को बैर खिलाती सबरी, वकासुर वध, पर्वत पर विराजमान भगवान शंकर, बालरूप में शंकर जी, काली जी एवं शंकर जी, कृष्ण, श्रीराम बाल रूप में, भगवान शंकर पहाड़ पर गांजा पीते हुए, मां सरस्वती, शंकर-पार्वती भांग पीसते हुए, शंकर जी डमरू बजाते हुए, राधा के साथ कृष्ण भगवान, अर्जुण को भागवग गीता का ज्ञान देते भगवान श्रीकृष्ण, बालरूप में शंकर जी शिवलिंग पर, कौनहारा घाट, काली खोपड़ी, पेड़ के नीचे गाय के साथ भगवान कृष्ण, राम-लक्ष्मण, सीता, काला माता, भारत माता व ब्रह्म कुमारी.

इन्हें मिला श्रेष्ठ पुरस्कार

साधु बाल ब्रह्मचारी और साथ लव-कुश, मां दुर्गा माता, मां दुर्गा महिषासुर के साथ, ब्रह्मा, विष्णु महेश के साथ विश्वकर्मा जी, भगवान परशुराम, भारत माता, शंकर जी व पार्वती की जयमता, मां गंगा, यशोदा मां श्री कृष्णा का कान पकड़े हुए, भगवान शंकर व मां पार्वती के साथ सिंहासन पर बैठे भगवान गणेश, झोपड़ी में कृष्ण एवं राम, कृष्ण-राधा जी की बांसुरी बजाते हुए, रामेश्वरम् में राम, लक्ष्मण, हनुमान के द्वारा शिवलिंग पूजन, राम-लक्ष्मण रावण की झांकी, कैलाश पर्वत पर शंकर जी, शिवलिंग की पूजा करता रावण, राधा-कृष्ण, पेड़ के नीचे पहाड़ पर बैठे कृष्ण जी, माता-पिता के साथ श्रवण कुमार, महाकाल, कृष्ण भगवान बाल रूप में सुदामा का पैर धोते हुए, लक्ष्मी जी, भक्त रहशु का सिर चीर कर दर्शन देती थावे वाली मैया, नारद मुनि, ब्रह्मा जी, शिव-पार्वती, बाल विवाह मुक्त भारत अभियान, मां लक्ष्मी गणेश जी के साथ व ब्रह्मा जी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें