22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. अधेड़ की धारदार हथियार से हत्या

मृतक की पहचान काजीपुर थाना क्षेत्र के सहवाजपुर गांव निवासी दिलीप पासवान के रूप में हुई, मौत की सूचना मिलते ही आनन-फानन में मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गयी

हाजीपुर. काजीपुर थाना क्षेत्र के सहवाजपुर गांव स्थित आम के बागीचे में बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर एक अधेड़ की हत्या कर दी. शनिवार की अहले सुबह एक ग्रामीण ने जब खून से लथ-पथ शव देखा, तो शोर मचाने लगाने. इसके बाद अन्य लोग जुट गये.

मृतक की पहचान काजीपुर थाना क्षेत्र के सहवाजपुर गांव निवासी दिलीप पासवान के रूप में हुई. मौत की सूचना मिलते ही आनन-फानन में मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गयी. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को सदर अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.

एक महीने पहले पड़ोसी से हुआ था विवाद

इस संबंध में मृतक का पुत्र राकेश पासवान ने बताया कि दिलीप पासवान घर से लगभग 400 मीटर दूरी स्थित अपने बथान पर ही सोते थे. एक महीने पहले पड़ाेस के ही अनवर खान से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. उसने बताया कि एक महीने पहले बथान से ही अज्ञात लोगों द्वारा एक खस्सी चोरी कर ली गयी थी, जिसके बाद उसके पिता बथान पर सोने के लिए नहीं जाते थे. बीते शुक्रवार को वृद्ध खाना खाकर बथान पर ही सोने की बात कहते हुए साइकिल से घर से निकले थे, जिसके बाद सुबह में बथान से कुछ दूरी पर खून से लथपथ उनका शव हरौली रैक प्वाइंट के समीप आग के बागीचे में पड़ा मिला था. शव के समीप उनकी साइकिल भी बरामद की गयी है.

घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया

वृद्ध की हत्या की सूचना मिलते की सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार घटना स्थल पर पहंचे और परिजनों से पूछताछ के बाद मामले की छानबीन की. इस दौरान घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला गया. जहां से पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिसके के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. अधेड़ की हत्या की गहनता से जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया था. एफएसएल की चार सदस्यीय टीम घटनास्थल पर पहुंची कर तकनीकी जांच कर घटना स्थल से सैंपल एकत्र कर जांच के लिए ले गयी. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि मृतक के पुत्र राकेश कुमार ने एक नामजद सहित तीन अज्ञात व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि शव देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि किसी तेज धार हथियार से सर पर वार करने से उनकी मौत हुई है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा,

इस संबंध में सदर एसडीपीओ ने बताया कि एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया था, टीम ने जांच की है. मृतक के परिजनों से पूछताछ के दौरान कुछ बातें बतायी गयी है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel