वैशाली. वैशाली थाना क्षेत्र के हुसेनपुर गांव में सोमवार रात एक अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. मृतक की पहचान 56 वर्षीय मंटू पासवान के रूप में की गयी है. जैसे ही गांव में मौत की खबर फैली, आसपास के लोग मृतक के घर पर जुट गये. सूचना मिलते ही वैशाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. मृतक की पत्नी सुनैना देवी ने बताया कि मंटू पासवान अपने घर पर ही थे और देर रात अचानक उनकी मृत्यु हो गयी. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. थानाध्यक्ष रविंद्र पाल ने बताया कि मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिल सकेगी. फिलहाल परिजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. मंटू पासवान अपने पीछे सात बेटे और तीन बेटियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. अचानक हुई मौत से गांव में शोक का माहौल है, जबकि परिवारजन गहरे सदमे में हैं. ग्रामीणों ने मौत पर संदेह जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

