भगवानपुर. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर बिठौली हाल्ट के समीप शुक्रवार की सुबह ट्रेन से कटकर एक अधेड़ की मौत हो गयी. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गये. घटना के बाद मृतक के परिजन मौके पर पहुंच कर विक्षत शव को अपने साथ ले गए. मिली जानकारी के अनुसार हाजीपुर- मुजफ्फरपुर रेल खंड पर बिठौली हाल्ट के समीप दोपहर करीब बारह बजे के आसपास रेलवे ट्रैक पाकर करने के दौरान ट्रेन के चपेट में आने से एक अधेड़ की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. घटना के बाद आसपास के स्थानीय लोग मौके पर जुट गए. स्थानीय लोगों ने शव की पहचान कर घटना की सूचना मृतक के घर पर दी. मृतक भगवानपुर थाना क्षेत्र के बिठौली गांव का ही रहने वाला था. घटना की सूचना पाकर पहुंचे मृतक के घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी और शव को अपने साथ घर ले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

