हाजीपुर. हाजीपुर शहर में संदिग्ध एवं प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने और बिना लाइसेंस एवं फार्मासिस्ट के संचालित दवा दुकानों पर कार्रवाई के लिए औषधि निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया. जांच के लिए दो अलग-अलग टीमें बनायी गयी थी. जांच टीम ने रामप्रसाद चौक, जढ़ुआ, सुभाष चौक और बागमली मुहल्ले की चार दवा दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान कई संदिग्ध दवाओं के सैंपल जब्त किये गये और उनकी बिक्री पर रोक लगा दी गयी. औषधि निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शहर में संदिग्ध दवाओं की खुलेआम बिक्री की सूचना मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान रामप्रसाद चौक स्थित चंदन फार्मा, जढ़ुआ स्थित आजाद मेडिकल हॉल, सुभाष चौक स्थित उत्कर्ष ड्रग और बागमली स्थित कुंजा मेडिकल स्टोर में जांच की गयी. इस दौरान कुल 9 संदिग्ध दवाओं के सैंपल जब्त किये गये, जिनमें सर्दी-खांसी और कफ सिरप से जुड़ी दवाएं शामिल हैं. जब्त दवाओं को जांच के लिए लैब भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने तक उनकी बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जांच के दौरान कई दवा दुकानों में पक्के बिल उपलब्ध नहीं पाये गये, जिसके चलते उनकी बिक्री पर भी रोक लगा दी गयी. बताया गया कि बिना लाइसेंस या फार्मासिस्ट के संचालित दवा दुकानों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. इस छापेमारी अभियान में सहायक औषधि नियंत्रक अमोद कुमार प्रसाद, औषधि निरीक्षक जय शंकर प्रसाद, सीमा कुमारी, धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है