बिदुपुर. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 हिंदुओं की धर्म पूछकर हत्या किए जाने के विरोध में बिदुपुर प्रखंड के बिदुपुर बाजार स्थित गांधी चौक पर हिंदू स्वाभिमान उत्तर बिहार के प्रांत प्रमुख भारतेंदु ऋतुराज के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया. हाथों में जलती हुई मशालें लेकर प्रदर्शनकारियों ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस आक्रोश मार्च में शामिल राष्ट्रवादियों ने धर्म पूछकर की गयी, इस नृशंस हत्या के खिलाफ पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद जैसे नारे लगाए. प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान का झंडा जलाकर अपना कड़ा विरोध दर्ज किया. जुलूस का नेतृत्व कर रहे भारतेंदु ऋतुराज ने कहा कि अब समय आ गया है कि इसी मशाल से पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद को जलाकर राख कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से ही भारत और पूरे विश्व में शांति स्थापित हो सकेगी. इस आक्रोश मार्च में अंजन सिंह, संजीव कुमार मुखिया, पंकज कुमार पंकज, गोपी खत्री, अंकित कुमार, रंजन कुमार, अरुण कुमार साह, सन्नी गुप्ता, रामाकांत गिरी, अरुण कुमार सिंह, विकास कुमार, विद्याभूषण सिंह, अंजनी सिंह, प्रमोद कुमार, राहुल ठाकुर, बृजमोहन कुमार, सुभाष कुमार, छोटू सिंह राणा सहित बड़ी संख्या में राष्ट्रवादी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

