10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : 20 सूत्री बैठक से गायब रहे कई पदाधिकारी, अध्यक्ष और सदस्य

राघोपुर प्रखंड परिसर स्थित आइटी भवन में आयोजित 20 सूत्री कार्यक्रम की बैठक में कई महत्वपूर्ण पदाधिकारियों की अनुपस्थिति ने बैठक को विवादों में ला दिया है.

राघोपुर. राघोपुर प्रखंड परिसर स्थित आइटी भवन में आयोजित 20 सूत्री कार्यक्रम की बैठक में कई महत्वपूर्ण पदाधिकारियों की अनुपस्थिति ने बैठक को विवादों में ला दिया है. बैठक में सीओ, सीडीपीओ सहित आधा दर्जन से अधिक पदाधिकारी गैरहाजिर रहे, जिस पर बीस सूत्री अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अन्य सदस्यों ने नाराजगी जतायी है. इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सात दिनों के भीतर दोबारा बैठक बुलायी जायेगी और डीएम से संबंधित पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की जायेगी. बैठक में पिछली बैठक की समीक्षा की गयी, लेकिन सीओ दीपक कुमार, राघोपुर पुलिस निरीक्षक संतोष रजक, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विनोद कुमार, सीडीपीओ सीमा गुप्ता, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार, ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक, मनरेगा पीओ, सहायक अभियंता पीएचडी, पंचायती राज पदाधिकारी समेत कई अधिकारी उपस्थित नहीं हुए. उनकी अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए सभी सदस्यों ने उन पर कारण बताओ नोटिस जारी करने का प्रस्ताव पारित किया. बीस सूत्री अध्यक्ष धनंजय सिंह ने बताया कि गठन के बाद से अब तक की किसी भी बैठक में सीओ दीपक कुमार की उपस्थिति नहीं रही है, जो अस्वीकार्य है. उन्होंने कहा कि ऐसे लापरवाह पदाधिकारियों के विरुद्ध जिला प्रशासन को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की गयी है. बैठक में तय किया गया कि अगले सात दिनों के भीतर पुनः बैठक बुलायी जायेगी जिसमें सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी. सदस्यों ने यह भी कहा कि अंचल कार्यालय में अधिकारी और कर्मचारी समय पर नहीं आते, जिससे पंचायतों से आये लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. साथ ही यह भी बताया गया कि कई आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन ठीक से नहीं हो रहा है. बैठक में बीडीओ आनंद प्रकाश, बीस सूत्री उपाध्यक्ष मंतोष कुमार सिंह, सदस्य शिव शंकर यादव, मुकेश कुमार, चंदन कुमार, राकेश राज उर्फ चिंटू यादव, राम जीवन पासवान, सुबोध गुप्ता, वीर बहादुर सिंह सहित कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel