13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. मुंडन संस्कार में शामिल होने हाजीपुर जा रहे युवक की करेंट से मौत

सराय थाना क्षेत्र के पटेढा टोल प्लाजा के समीप हुई घटना, अपने परिवार के साथ नाश्ता करने के लिए रुका था अवधेश

सराय. हाजीपुर- मुजफ्फरपुर के एनएच 22 के सराय थाना क्षेत्र के पटेढा टोल प्लाजा के समीप शुक्रवार को विद्युत प्रभावित तार के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो लोग जख्मी हो गए. मृतक अवधेश पासवान मुजफ्फरपुर जिला के मुसहरी थाना क्षेत्र के नया टोला गांव निवासी विशुनदेव पासवान का पुत्र था.

मिली जानकारी के अनुसार अवधेश पासवान अपने परिवार के साथ अपने एक रिश्तेदार मुजफ्फरपुर जिला के मुशहरी थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी मोहन पासवान के पुत्र रोहन कुमार के मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए हाजीपुर स्थित कोनहारा घाट आ रहा था. सराय थाना क्षेत्र के साथ पटेढा टोल प्लाजा के समीप अवधेश एवं परिवार के अन्य लोग एक होटल में के समीप नाश्ता करने के लिए रुके थे. इसी दौरान अवधेश टायलेट दो अन्य लोग शौच के लिए दुकान के पीछे गए थे. जहां दुकान के पीछे एक विद्युत प्रभावित नंगे तार की चपेट में सभी आ गए. अवधेश को करंट के चपेट में देख उसे बचाने के प्रयास में दो अन्य लोग भी झुलस गए. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गए. स्थानीय लोगों ने तत्काल घटन की सूचना सराय थाने की पुलिस को दी.

दो लोग इलाज के बाद भेजे गये घर

सूचना मिलते ही सराय थानाध्यक्ष मणिभूषण कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर घायलों को सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. जहां सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डाक्टरों ने अवधेश को मृत घोषित कर दिया. वहीं, महिला समेत दो अन्य लोगों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया. इधर घटना स्थल पहुंची सराय थाने की पुलिस मामले की छानबीन के बाद चाय दुकानदार सरोज कुमार को पूछताछ के लिए सराय थाना लेकर आई. जहां दुकानदार से पुलिस पूछताछ कर रही है. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही अवधेश के घर अन्य सदस्य आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में अवधेश का शव देख मृतक के परिजनों का रो.रोकर बुरा हाल था. बाद में सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.

क्या कहते हैं पदाधिकारीइस संबंध में सराय थानाध्यक्ष ने बताया कि सराय थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के समीप एक करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबी में जुट गयी है. मामले की छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगीमणिभूषण कुमार, सराय थानाध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel