20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. मलेरिया जांच की सुविधा सभी सरकारी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों पर है नि:शुल्क उपलब्ध

विश्व मलेरिया दिवस पर शुक्रवार को सदर अस्पताल सहित जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

हाजीपुर. विश्व मलेरिया दिवस पर शुक्रवार को सदर अस्पताल सहित जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सदर अस्पताल में नर्सिंग छात्राओं के साथ जागरूकता रैली निकाली गयी. अस्पताल परिसर में मरीज व उनके परिजनों के बीच मलेरिया के कारण, लक्षण व उपचार की जानकारी दी गयी. नर्सिंग छात्राओं के मलेरिया पर जागरूकता भरे नारों से सारा अस्पताल परिसर गूंज उठा. इस दौरान जिला वीबीडीसी पदाधिकारी डॉ गुड़िया कुमारी ने बताया कि मलेरिया मच्छर के काटने से फैलने वाला रोग है. इसके लक्षणों में ठंड लगाना, कंपकंपी, सिरदर्द, उल्टी एवं चक्कर आना शामिल हैं. ऐसा प्रतिदिन या एक दिन बीच कर भी हो सकता है. मलेरिया की जांच एवं उपचार की सुविधा सभी सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों पर नि:शुल्क उपलब्ध है. जागरूकता के वक्त लोगों के बीच मलेरिया पर जानकारी परक पंपलेट भी बांटे गए. सीएस ने कहा कि जिला स्तर पर दो लैब तकनीशियनों को माइक्रोस्कोपी पर प्रशिक्षण भी कराया गया है. मौके पर सीडीओ डॉ सीताराम सिंह, कुमार धीरेंद्र, अमित कुमार, वीडीसीओ राजीव कुमार, नेहाल कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

मच्छरदानी के इस्तेमाल की अपील

सदर अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर भी विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया. इनमें थाथन सीएचओ, रोगी हितधारक मंच ने स्कूली छात्राओं, वार्ड मेंबर ने गांव में रैली निकाल कर मलेरिया के प्रति जागरूक किया. रैली के दौरान गांव के लोगों को मच्छर से बचने के लिए मच्छरदानी व अन्य मच्छर रोधी चीज इस्तेमाल करने को कहा गया. रैली के बाद रोगी हितधारक मंच के सदस्यों और स्वास्थ्य कर्मियों ने शपथ पत्र भी पढ़ा. मौके पर मुकेश कुमार, एएनएम पुष्पा कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel