26.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसान अनुदानित दर पर उन्नत किस्म का बीज लेना सुनिश्चित करें : सुनील

किसान खरीफ फसल लगाने के लिए प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित प्रखंड कृषि कार्यालय को उन्नत किस्म का धान, अरहर एवं धैचा का बीज सरकार के द्वारा अनुदानित मूल्य पर उपलब्ध करा दिया गया है.

पातेपुर. किसान खरीफ फसल लगाने के लिए प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित प्रखंड कृषि कार्यालय को उन्नत किस्म का धान, अरहर एवं धैचा का बीज सरकार के द्वारा अनुदानित मूल्य पर उपलब्ध करा दिया गया है, जिसका विवरण आज 9 जून से होना है. सरकार के द्वारा खरीफ फसल के लिए अरहर का बीज 3047 क्विंटल एवं मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत 5452 क्विंटल धान का बीज एवं धैंचा का बीज 87 क्विंटल एवं शंकर हाइब्रिड एवं अराईज तेज गोल्ड हाइब्रिड के 7648 क्विंटल धान के बीज उपलब्ध हैं. पातेपुर बीस सूत्री अध्यक्ष सुनील कुशवाहा ने प्रखंड क्षेत्र के किसानों से आह्वान किया कि किसानों से अनुरोध है कि समय से अनुदानित दर पर उन्नत किस्म का बीज लेकर समय से खरीफ फसल लगाएं. इन्होंने ने कहा है कि किसान ऑनलाइन पंजीयन कर उन्नत किस्म का अनुदानित बीज प्राप्त कर अच्छी फसल का उत्पादन करें. बीज लेने में किसी प्रकार की कठिनाइयां आती है, तो वह उनसे या प्रखंड कृषि पदाधिकारी से संपर्क कर इसकी शिकायत करें. इन्होंने ने यह भी कहा कि अनुदानित दर पर बीज प्रत्येक पंचायत के लिए अलग अलग सीमित है. पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बीज का विवरण होगा. जमीन विवाद में हुई मारपीट में दंपती घायल जंदाहा. जंदाहा थाना क्षेत्र के कालापहाड़ गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में वार्ड सदस्य और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज जारी है. वहीं मारपीट के दौरान नगद रुपये और जेवरात लूट लिए जाने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में वार्ड सदस्य जितेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस को दिये गये आवेदन में अपने पट्टीदार अरविंद सिंह, नीतीश कुमार, अभिषेक कुमार, शिवम कुमार, सरोज कुमार, अशोक कुमार, कृष्ण कुमार, कुणाल कुमार एवं देव कुमार को आरोपित बनाया है. बताया कि रविवार की दोपहर वह अपनी पत्नी राखी देवी एवं अपने दो पुत्री तथा तीन पुत्र के साथ अपने घर पर बैठे हुए थे. उसी दौरान अचानक सभी आरोपित एक राय बनाकर हरवे हथियार के साथ उनके घर पर आकर गाली गलौज करने लगे. विरोध करने पर मारपीट कर घसीटते हुए घर के अंदर घुस गये. घर में तोड़फोड़ भी किया. जब उनकी पुत्री एवं पुत्र उन दोनों को बचाने आया तो आरोपितों ने बच्चों के साथ भी मारपीट की. मारपीट के क्रम में ही आरोपित सरोज कुमार एवं कृष्ण कुमार पर पत्नी के साथ अश्लील हरकत किए जाने का आरोप लगाया है. बताया कि जब पति-पत्नी जख्मी होकर गिर गये तो सभी आरोपित घर से बक्सा में रखा सोने का जेवरात व 20 हजार रुपये नगद ले लिया. हल्ला हंगामा सुनकर पहुंचे लोगों को देखकर सभी आरोपित फरार हो गया. बताया कि आरोपित पट्टीदार हैं. जिससे आपसी जमीन बंटवारा को लेकर विवाद चल रहा है. आरोपित जबरन उनके हिस्से की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. जख्मी दंपती का इलाज पीएचसी में जारी है. पुलिस मामले के जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel