हाजीपुर. राघोपुर के बाल विकास परियोजना कार्यालय में डीएम वर्षा सिंह के निर्देश के आलोक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के नेतृत्व में जिला समन्वयक एवं प्रखंड समन्वयक द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोषण ट्रैकर एप पर प्रविष्टि (इंट्री) करने के लिए द्वितीय बैच का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान सभी सेविकाओं को पोषण ट्रैकर एप में सभी आवश्यक प्रविष्टियां समयबद्ध एवं शत-प्रतिशत करने तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत पात्र लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर लक्ष्य के अनुरूप इंट्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने सेविकाओं को आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन विभागीय दिशा-निर्देशों दिया की केंद्र के बाहर सूचना बोर्ड लगाने, केंद्र पर सभी बैनर पोस्टर व्यवस्थित रूप से प्रदर्शित करने, किराए पर संचालित केंद्रों में बच्चों के लिए पृथक शौचालय एवं पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने, बच्चों को विभागीय मेनू के अनुसार अल्पाहार पोषाहार उपलब्ध कराने तथा स्कूल-पूर्व शिक्षा के साथ विभिन्न गतिविधियों का नियमित संचालन करने के निर्देश दिया गया. इसके साथ ही सेविकाओं को महिला पर्यवेक्षिका सीडीपीओ ने प्रत्येक माह की सात तारीख को गोदभराई एवं 19 तारीख को अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित कर जनसमुदाय के महिला एवं पुरुषों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान सभी सेविकाओं ने यह आश्वासन दिया कि इस माह सभी इंडिकेटरों में बेहतर सुधार किया जाएगा. बैठक में राघोपुर परियोजना की सभी महिला पर्यवेक्षिकाएं उपस्थित रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

