9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. दो दिवसीय महुआ महोत्सव का हुआ भव्य आगाज, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

समारोह को संबोधित करते हुए विधायक डॉ रौशन ने कहा कि महुआ महोत्सव की शुरुआत 2016 में होनी थी, लेकिन किसी कारणवश यह संभव नहीं हो सका, बाद में इसे 2023 में पुनः शुरू किया गया

महुआ. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार और वैशाली जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में गांधी मैदान में आयोजित दो दिवसीय महुआ महोत्सव का शनिवार का भव्य आगाज हुआ. उद्घाटन तिरहुत स्नातक विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी, स्थानीय विधायक डॉ मुकेश रौशन, अपर समाहर्ता विनोद कुमार सिंह, एसडीएम किसलय कुशवाहा, एसडीपीओ कुमारी दुर्गा शक्ति, नगर परिषद के सभापति नवीनचंद्र भारती और उपसभापति रोमी यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. बेलवर उच्च विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया, जबकि बैंड में शामिल छात्रों ने धुन बजाकर अतिथियों का भव्य स्वागत किया.समारोह को संबोधित करते हुए विधायक डॉ रौशन ने कहा कि महुआ महोत्सव की शुरुआत 2016 में होनी थी, लेकिन किसी कारणवश यह संभव नहीं हो सका. बाद में इसे 2023 में पुनः शुरू किया गया, जिसमें तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. उन्होंने महोत्सव को यादगार बनाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय लोगों से बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की. महोत्सव में बीडीओ संजीत कुमार, सीओ प्रभात कुमार, अपर थानाध्यक्ष छोटेलाल पटवारी, अनुमंडल आपूर्ति पदाधिकारी राजीव कुमार, नाजिर महमूद आलम, सब-इंस्पेक्टर मनोज कुमार, विजय कुमार, मुखिया राकेश कुशवाहा, बंटी मिश्रा, राजू कुमार, पैक्स अध्यक्ष रामाशंकर यादव, सत्येंद्र कुमार, अमित कुमार, अशर्फी दास, राघवेंद्र कुशवाहा, ललित दास और अरुण कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

संगीत और कविताओं की प्रस्तुति पर झूमे लोग

महोत्सव में स्थानीय कव्वाल द्रवेश्वर राम रमण ने वैशाली की गोद में रौशन है महुआ महान और बेटी की शादी, गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. संत जोसेफ स्कूल, सिंघाड़ा के छात्र अनिकेष कुमार सावन ने हम महुआ के वासी हैं कविता प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया. लोगों ने तालियां बजाकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया. इसके अलावा, कई स्थानीय और बाहरी कलाकारों ने भी अपनी शानदार प्रस्तुतियों से लोगों को घंटों तक मंत्रमुग्ध किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel