10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. नशाखुरानी गिरोह ने लिफ्ट देकर युवक से लूटे 15 हजार रुपये व सामान

दुर्गापूजा, दीपावली व छठ आते ही जिले में नशाखुरानी गिरोह सक्रिय, पटना से रक्सौल अपने घर लौट रहे युवक को नशाखुरानी गिरोह ने बनाया शिकार

महुआ.

बुधवार को महुआ थाना क्षेत्र में नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने एक युवक को लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठाकर अपना शिकार बना लिया. युवक से 15 हजार नकद, सोने का लॉकेट और मोबाइल लूट कर उसे बेहोशी की हालत में सड़क पर छोड़ कर फरार हो गये. बेहोशी की हालत में सड़क पर पड़े युवक को देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पहुंची डायल 112 ने युवक को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. घायल युवक विद्यालाल साह रक्सौल के रामगढ़वा गांव कर रहने वाला है.

पटना के गाय घाट में बैठ था कार में

इस संंबंध में घायल युवक ने अस्पताल में इलाज के बाद होश में आने के बाद बताया कि वह पटना में काम करता है. घर जाने के लिए पटना गाय घाट पर बस का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान एक कार सवार ने पूछा कि कहा जाना है. जब युवक ने बताया कि वह रक्सौल जायेगा, तो कार सवार ने कहा कि हम लोग भी वहीं जा रहे हैं. चलो छोड़ दूंगा. युवक कार सवार के झांसे में आकर कार में बैठ गया. कार में चार लोग थे.

इसी दौरान एक नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने युवक को कुछ खाने के लिए दिया, जिसे खाते ही युवक बेहोश हो गया. जिसके बाद नशाखुरानी गिरोह ने युवक के पास से 15 हजार नगद, सोने का लाॅकेट और मोबाइल लूट लिया और बेहोशी की हालत में महुआ थाना क्षेत्र के समीप सड़क पर फेंक कर फरार हो गये. होश में आने के बाद उसने महुआ थाना पहुंच कर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस मामले में प्राथमिकी कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel