बिदुपुर. बिदुपर प्रखंड की रहिमापुर पंचायत के इस्माइलपुर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के एचएम कक्ष का ताला तोड़कर एमप्लीफायर की चोरी कर ली गयी. घटना के संबंध में प्रधानाध्यापक प्रकाश कुमार सुमन ने पुलिस को आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी करायी है. पुलिस को दिये आवेदन में उन्होंने ने बताया कि प्रतिदिन की भांति कार्यालय का ताला बंद कर सभी शिक्षक घर चले गये थे. अगले दिन विद्यालय पहुंचने पर देखा कि कार्यालय का ताला टूटा हुआ है. अंदर जाकर देखने पर एम्प्लीफायर गायब था. इन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले भी ताला तोड़ने का प्रयास किया गया था. घटना की सूचना पुलिस और विभाग के वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है. पुलिस विद्यालय पहुंचकर घटना की जांच की तथा आवेदन के आधार पर प्राथमिकी कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. मालूम हो कि कुछ दिन पहले अज्ञात चोरों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहिमापुर पेठिया के कई कमरे का ताला तोड़कर पंखों की चोरी कर ली थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है