20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. नकली आभूषण जमा कर लिया 13 लाख का लोन, फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर समेत चार पर प्राथमिकी

कंपनी के ब्रांच मैनेजर ने ग्राहक से मिलीभगत कर ली लोन की निकासी, ऑडिट के बाद मामला आया सामने

हाजीपुर. शहर के पोखरा सुभाष चौक स्थित केदारनाथ कॉम्प्लेक्स में संचालित मनाप्पुरम फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में नकली आभूषण जमा करा कर 13 लाख रुपए का लोन लेने का मामला सामने आया है. इस फर्जीवाड़े में ब्रांच मैनेजर की संलिप्तता भी सामने आयी है. बैंक मैनेजर द्वारा चार ग्राहक से मिलीभगत कर नकली आभूषण जमा करा कर लगभग 13 लाख रुपये का लोन देने का पता चलने पर कंपनी के वरीय अधिकारी ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कंपनी के ब्रांच मैनेजर तथा तीन अन्य ग्राहक को आरोपित किया गया है. आठ मार्च को हुआ ऑडिट : पुलिस को दिये गये आवेदन में कंपनी के बिहार रीजन के एरिया हेड राजाराम त्रिपाठी ने बताया है कि आठ मार्च को कंपनी के ऑडिटर परविंदर सिंह ने हाजीपुर स्थित ब्रांच का ऑडिट एवं निरीक्षण किया तो पता चला कि कंपनी के ब्रांच मैनेजर ने दो ग्राहकों से मिलीभगत कर कंपनी के सेफ में नकली आभूषण जमा करा कर कुल 12 लाख 82 हजार 500 रुपये का गबन कर लिया है. इस मामले में कंपनी के एरिया हेड ने विभिन्न खातों में लोन देने के नाम पर फर्जी दस्तावेज लगा कर कंपनी को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है. बताया गया कि कंपनी के शाखा प्रबंधक पटना जिला के न्यू एतवारपुर कुरथौली गांव निवासी अजय कुमार सिंह के पुत्र छोटू कुमार ने तीन अन्य ग्राहक नगर थाना क्षेत्र के छाेटी युसूफपुर निवासी हरिमोहन प्रसाद के पुत्र जयकांत कुमार, चौहट्टा चौक निवासी संजय रजक के पुत्र सुजीत कुमार तथा सारण जिले के डुमरा बुजुर्ग गांव निवासी प्रबोध कुमार सिंह के पुत्र मानस कुमार के साथ मिलकर कंपनी के साथ धोखाधड़ी की है. इस मामले में एरिया हेड ने तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है. इस संबंध में केस के अनुसंधानकर्ता सीबी शुक्ला ने बताया कि गोल्ड लोन कंपनी के अधिकारी ने नकली सोना के बदले लोन के नाम पर कंपनी का पैसा गबन करने का आराेप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें