हाजीपुर. विधानसभा क्षेत्र के तंगौल में अल्पसंख्यक समुदाय के साथ संवाद सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित युवा राजद नेता सह भावी प्रत्याशी उत्पल यादव ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के कल्याण की बात केवल महागठबंधन की सरकार ही कर सकती है और कोई गठबंधन नहीं. इन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए काफी कार्य किए गए. वर्तमान केंद्र एवं राज्य की सरकार अल्पसंख्यक समाज को हाशिए पर लाकर खड़ा कर दिया है. इन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के पक्ष में राजद एकजुट होकर खड़ा है. अल्पसंख्यक समाज के लोगों को पार्टी के महत्वपूर्ण पदों पर भी स्थान दिया गया है. इन्होंने कहा कि किसी भी अल्पसंख्यक भाई को स्थानीय स्तर पर किसी तरह की समस्या हो तो सीधे वे उनसे संपर्क करे, उनके लिए वे सदैव चौबीस घंटे खड़े हैं. उत्पल यादव जब तक है कोई भी अल्पसंख्यक भाई को परेशानी नहीं होगी. इस अवसर पर संवाद सह सम्मान कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद शाहिद महमूदपुरी एवं संचालन मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने किया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों को उत्पल यादव ने अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया. सम्मानित होने वालों में प्रो वायजुल हक, मो. अफरोज, मो. इफ्तेखार, डॉ जमाल अंसारी, मो ईशा साहब, मो हैदर, मोहम्मद शबीर, मो शाहनवाज आदि लोग शामिल थे. इस अवसर पर पूर्व मुखिया सुरेश राय, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राज किशोर यादव, एकनाथ राय, अशोक सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

