राजापाकर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड के शुभारंभ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के 19 चयनित स्थानों पर दिखाया गया. यह जानकारी जीविका बीपीएम राजकुमार सा ने दी. उन्होंने बताया कि इन जगहों पर जीविका दीदियों के साथ-साथ गैर-जीविका महिलाएं भी उपस्थित रहीं. प्रखंड कार्यालय सभागार में भी कार्यक्रम का लाइव टेलिकास्ट दिखाया गया, जिसमें बीडीओ आनंद प्रकाश, सीओ गौरव कुमार, राजस्व पदाधिकारी जुली कुमारी, बीपीआरओ सुधी रंजन कुमार समेत कई जनप्रतिनिधि एवं जीविका दीदियां मौजूद रहीं. कार्यक्रम में बताया गया कि इस सहकारी संस्था की स्थापना जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं को सस्ते ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गयी है. यह पूरी तरह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिससे राशि प्राप्त करने की प्रक्रिया आसान और तेज हो सकेगी.
इस ऐतिहासिक पहल को जन-जन तक पहुंचाने और महिला समूहों को जागरूक करने हेतु प्रखंड से जिला स्तर तक व्यापक आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

