29.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. 42.81 लाख की शराब जब्त, ट्रक चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मद्य निषेध इकाई पटना की सूचना पर हरलोचनपुर थाना की पुलिस ने की कार्रवाई, अन्य धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

Audio Book

ऑडियो सुनें

हाजीपुर/पातेपुर. हरलोचनपुर थाना की पुलिस ने मद्य निषेध इकाई पटना की सूचना पर थाना क्षेत्र के मौदह डीह तथा मौदह चतुर गांव स्थित बंसवारी से ट्रक एवं पिकअप वैन पर लोड भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. मौके से शराब लोड ट्रक, तीन पिकअप वैन व एक मोबाइल जब्त किया गया है. गिरफ्तार धंधेबाज से पूछताछ के आधार पर धंधेबाजों की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बरामद शराब की कीमत स्थानीय बाजार में लगभग 42.81 लाख रुपये बतायी गयी है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात दो बजे के करीब हरलोचनपुर थाना की पुलिस को मद्य निषेध इकाई पटना से सूचना मिली थी कि डभैच्छ चौक से हरलोचनपुर थाना क्षेत्र के मौदह बुजुर्ग गांव की तरफ शराब लोड एक ट्रक ले जाया जा रहा है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष लोकेश कुमार चौधरी पुलिस टीम के साथ मौदह डीह गांव स्थित चिमनी भट्ठे के पास पहुंच गये, एक ट्रक से कुछ लोग सामान उतार कर पिकअप वैन पर लोड कर रहे थे. पुलिस घेराबंदी कर ही रही थी कि धंधेबाजों को इसकी भनक लग गयी. सभी धंधेबाज अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गये. इस दौरान पुलिस ने एक धंधेबाज को खदेड़ कर पकड़ लिया. पकड़ा गया धंधेबाज ट्रक का चालक बताया गया है. चालक की पहचान गया जिले के हिरुथा थाना क्षेत्र के बीबी पेसरा गांव निवासी जितेंद्र पासवान के रूप में हुई है. पुलिस ने ट्रक एवं पिकअप वैन की तलाशी ली तो उस पर विदेशी शराब लोड थी, जिसके बाद दोनों को जब्त कर लिया गया.

चालक की निशानदेही पर पुलिस ने शराब लोड दो पिकअप वैन को किया जब्त

पुलिस ने गिरफ्तार चालक से पूछताछ की तो पता चला की दो पिकअप पर लोड शराब वहां से निकल गयी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौदह चतुर गांव में छापेमारी कर शराब लोड दोनों पिकअप वैन को भी जब्त कर लिया. बताया गया कि ट्रक से पुलिस ने 321 कार्टन में 2889 लीटर विदेशी शराब और दोनों पिकअप वैन से 91 कार्टन में 802.8 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार ट्रक चालक को जेल भेज दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष लोकेश कुमार चौधरी ने बताया कि मद्य निषेध इकाई पटना की सूचना पर पुलिस ने मौदह डीह एवं मौदह चतुर गांव से ट्रक एवं पिकअप वैन पर लोड 411 कार्टन में 3691.8 लीटर विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. धंधेबाजों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel