पटेढ़ी बेलसर. रामनवमी को लेकर प्रशासन काफी अलर्ट दिख रहा है. बुधवार को बेलसर थाना परिसर में प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी सह जिला योजना पदाधिकारी की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीपीओ नीरज कुमार ने कहा कि वैशाली जिला गंगा-जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है, और प्रशासन की प्राथमिकता सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखना है. उन्होंने कहा कि रामनवमी पर जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस अनिवार्य होगा. कोई भी व्यक्ति, समूह या संगठन बिना अनुमति के जुलूस नहीं निकाल सकेगा और सभी को कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करना अनिवार्य होगा. रामनवमी जुलूस में डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा और जुलूस को निर्धारित मार्ग से ही निकाला जायेगा. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. जिला प्रशासन का सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल 24 घंटे सक्रिय है और किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. बताया गया कि स्थानीय प्रशासन और थाना की पुलिस 4 अप्रैल को बेलसर थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालेगी ताकि शांति व्यवस्था बनाये रखी जा सके. बैठक के बाद डीपीओ ने गांवों का भी दौरा किया. उन्होंने स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी राय जानी. उन्होंने लोगों से शांति और आपसी भाईचारा के साथ रामनवमी का त्योहार मनाने की अपील की. बैठक में सीओ निलेश वर्मा, एसआई परशुराम दास समेत अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है