बिदुपुर. बिदुपुर प्रखंड की शीतलपुर कमालपुर पंचायत के वार्ड आठ के दलित टोले में संपर्क पथ नहीं होने से लोगों में सरकार तथा प्रशासन के खिलाफ नाराजगी है. 50 घरों की आबादी वाले इस टोले में लंबे समय से संपर्क पथ बनाने की मांग की जा रही है. वहीं लोगों ने संपर्क पथ नहीं बनने पर वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है. इस संबंध में स्थानीय कमल भगत के नेतृत्व में रमेश भगत, शिवनाथ कुमार, उमा देवी, मुन्ना भगत, संजू कुमारी, प्रमोद भगत, सुबोध कुमार, राकेश कुमार, चांदनी कुमारी, बेबी कुमारी आदि ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान एवं बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी को पत्र लिखा है. मंत्री को भेजे गये पत्र में बताया कि घर पर जाने का संपर्क सड़क नहीं है, जिसको लेकर पतली पगडंडी से टोले के लोग आवागमन करते है. शादी ब्याह के समय या रोगी को ले जाने के लिए एंबुलेंस आदि नहीं पहुंच पाता है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस मामले में अंचल कार्यालय और जिला कार्यालय में आवेदन दिया गया, लेकिन कोई करवाई नहीं की गयी. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से संपर्क सड़क निर्माण के लिए समुचित करवाई करने का अनुरोध किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

