हाजीपुर. भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा जिले के सभी विद्यालयों में ‘सशक्त युवा-विकसित भारत’ कार्यक्रम का संचालन किया जायेगा. इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, आत्मनिर्भरता, सामाजिक जागरूकता और राष्ट्र निर्माण के प्रति उत्तरदायित्व की भावना का विकास करना है. मंगलवार को डीइओ रविंद्र कुमार के निर्देशन में सभी प्रखंडों से दो-दो मास्टर ट्रेनर के रूप में चयनित स्काउट-गाइड शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षित शिक्षक अपने-अपने प्रखंड के उत्क्रमित, माध्यमिक, उच्च और मध्य विद्यालयों में स्काउट गाइड नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे तथा विद्यालय स्तर पर इस कार्यक्रम की गतिविधियों का संचालन करायेंगे. कार्यक्रम के तहत समूह चर्चा, खेल-कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, निबंध लेखन, चित्रकला, पर्यावरण संरक्षण अभियान एवं समाज सेवा से जुड़ी गतिविधियां आयोजित की जायेंगी. प्रशिक्षण के दौरान भारत स्काउट-गाइड के जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज ने बताया कि छात्रों को नशामुक्ति, स्वास्थ्य, स्वच्छता, डिजिटल शिक्षा और कौशल विकास से जोड़ा जायेगा. छात्राओं में आत्मविश्वास, अनुशासन और देशभक्ति का विकास किया जायेगा. डीइओ ने कहा कि यह पहल विद्यार्थियों को सकारात्मक दिशा देने के साथ-साथ उन्हें देश की उन्नति में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करेगी. विद्यालय स्तर पर शिक्षक बच्चों में टीम भावना और नेतृत्व कौशल का विकास करेंगे. जिला स्काउट मास्टर नरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम से शिक्षा का स्तर बेहतर होगा और विद्यार्थी एक जिम्मेदार नागरिक बनने का संकल्प लेंगे.
इ
स मौके पर अनु कुमारी, उमेश कुमार प्रसाद सिंह, निरंजन कुमार, सुधांशु चक्रवर्ती, श्रवण कुमार और धीरज कुमार वर्मा ने विचार साझा किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

