हाजीपुर. खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में हाजीपुर जिले की 171 सहकारी समितियों ने कुल 39,633.1 मीट्रिक टन धान की खरीदारी की थी. इसके बदले में 27,116.330 मीट्रिक टन चावल (सीएमआर) की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम को 10 अगस्त तक करनी थी, लेकिन निर्धारित तिथि तक केवल 24,862.165 मीट्रिक टन सीएमआर की आपूर्ति की जा सकी, जो कुल लक्ष्य का 91.69 प्रतिशत है. शेष 2,253.73 मीट्रिक टन सीएमआर की आपूर्ति अब भी लंबित है. प्रधान सचिव, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा शेष सीएमआर की आपूर्ति के लिए अंतिम तिथि 14 सितंबर तक विस्तारित कर दी गयी है. इस निर्देश के आलोक में डीएम के आदेशानुसार वरीय समाहर्ता सह प्रभारी जिला सहकारिता पदाधिकारी चंदन कुमार ने एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की. यह बैठक सहकार भवन स्थित सभागार में हुई, जिसमें सभी समितियों के अध्यक्ष, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी एवं कार्यपालक सहायक शामिल हुए.
शत-प्रतिशत लक्ष पूरा करने का निर्देश
बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया गया कि जिन समितियों की सीएमआर आपूर्ति अब भी शेष है, वे निर्धारित विस्तारित तिथि 14 सितंबर तक शत-प्रतिशत आपूर्ति सुनिश्चित करें, अन्यथा उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने प्रखंड क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर समितियों से संपर्क बनाये रखें और शेष सीएमआर की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित कराएं. विभाग ने संकेत दिया है कि इस बार किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

