राजापाकर. राजापाकर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी महेंद्र राम के समर्थन में एनडीए के छपरा सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी एवं केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने बैकुंठपुर ग्राम स्थित उच्च विद्यालय बैकुंठपुर खेल मैदान में सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता लोजपा-आर के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश पटेल एवं संचालन भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कुमार सौरभ ने किया.
राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि मैंने कई सभाओं को संबोधित किया है. पूरे बिहार में एक ही संवाद है अबकी बार नीतीश सरकार. अगले पांच दिनों में आपको तय करना है कि नीतीश-मोदी की सरकार चाहिए या लालू-तेजस्वी की. उन्होंने कहा कि आज बिहार में सुशासन की सरकार है. दिन हो या रात, कहीं आने-जाने की चिंता नहीं. वहीं, केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि वैशाली लोकतंत्र की भूमि है. 2005 के बाद नीतीश कुमार ने बिहार को बदल दिया है. आप सभी विश्वास के साथ 6 नवंबर को एनडीए प्रत्याशी महेंद्र राम को जीताकर नीतीश एवं मोदी के हाथों को मजबूत करें.एनडीए को बताया पांडव
वहीं, हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मगही भाषा में कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि एनडीए पांडव है. हमारे उम्मीदवार महेंद्र को विजयी बनावें. लालू-तेजस्वी बेल पर हैं. लालू चोरी में जेल गये थे. उनको वोट देने की जरूरत नहीं है. हम मुसहर जाति के बेटे हैं. नीतीश ने मुसहर पर विश्वास कर कर मुझे मुख्यमंत्री बनाया. लालू यादव होते तो अपनी पत्नी, बेटा, भाई या भतीजे को बिहार की कमान देते. मोदी नीतीश एक ईमानदार नेता है. मोदी ने भी बिहार के विकास के लिए काफी काम किया. तेजस्वी ने ऐसे ऐसे वादे किए हैं जो कभी पूरा नहीं होगा. मोदी जी ने पहलगाम में महिलाओं के सिंदूर का बदला पाकिस्तान पर अटैक करके लिया. यह मोदी के 112 इंच के सीने का कमाल है.मौके पर उपस्थित लोजपा आर प्रखंड अध्यक्ष मुकेश पटेल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अवधेश राय, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष मंजय कुशवाहा, हम के प्रखंड अध्यक्ष आलोक कुमार, माधवी सिंह, लाल जी कुमार राकेश, सुबोध सिंह, विनोद सिंह, दरोगा पासवान, संजय सिंह, पूर्व विधायक राज किशोर सिंह, संजय कुशवाहा, बजरंग सिंह, हम के जिला अध्यक्ष अरविंद पासवान, लालदेव राम, अरविंद निषाद, सुदेश कुमार सिंह, अवधेश पटेल, मंजय कुशवाहा ,सुशील सिंह, लालदेव राय सहित एनडीए घटक दल के सभी प्रखंड से लेकर जिला तक के कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

