10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : महुआ में जनवितरण प्रणाली दुकानदार के घर लाखों की चोरी

महुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनारायणपुर पंचायत में सोमवार की रात चोरों ने जनवितरण प्रणाली दुकानदार बैजू प्रसाद के घर से नकदी और लाखों रुपये मूल्य के आभूषण की चोरी कर ली.

महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनारायणपुर पंचायत में सोमवार की रात चोरों ने जनवितरण प्रणाली दुकानदार बैजू प्रसाद के घर से नकदी और लाखों रुपये मूल्य के आभूषण की चोरी कर ली. घटना के संबंध में पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात चोर छत के सहारे घर में घुसे और अलमारी, गोदरेज व अटैची का लॉक तोड़कर उसमें रखे करीब डेढ़ लाख रुपये नकद और 13 से 14 लाख रुपये के आभूषण उड़ा लिये. चोरी गये गहनों में सोने के तीन से चार टीके, चेन, अंगूठी, मंगलसूत्र, नथुनी, कान का फूल और सात जोड़ी पायल शामिल हैं. चोरी के बाद चोर खाली थैला और अटैची आदि सामान छत और आसपास में फेंक कर फरार हो गये. बताया जाता है कि चोरों ने दुकानदार की शिक्षिका पुत्री के आभूषण की भी चोरी कर ली. घटना के बाद से शिक्षिका सदमे में हैं और काफी परेशान दिख रही हैं. मामले में दुकानदार के पुत्र सरोज कुमार ने थाने में लिखित आवेदन देकर एक युवक को नामजद किया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है.

सड़क हादसा, बच्चा समेत तीन लोग घायल

महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के करिहो चंवर के समीप मंगलवार की सुबह एक सड़क दुर्घटना में एक बच्चा समेत तीन लोग घायल हो गये. घायलों को स्थानीय निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां से बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हाजीपुर रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार बिदुपुर थाना क्षेत्र के खजबत्ता गांव निवासी सोनू कुमार अपनी पत्नी शिक्षिका वर्षा रानी को बाइक से लेकर गोरौल प्रखंड स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बरेबा जा रहे थे. इसी दौरान करिहो चंवर के पास अचानक एक साइकिल सवार बच्चा बाइक के सामने आ गया. ठोकर लगने से बच्चा व बाइक सवार दंपती तीनों घायल हो गये. घायलों में राजापाकड़ थाना क्षेत्र के कल्याणपुर भत्ता निवासी नौ वर्षीय आदर्श कुमार, शिक्षिका वर्षा रानी और सोनू कुमार शामिल हैं. घटना के बाद सोनू पत्नी को लेकर विद्यालय की ओर निकल गये. ग्रामीणों ने पीछा कर पंचमुखी चौक पर दोनों को पकड़ लिया. इसके बाद डायल 112 पुलिस की मदद से घायल दंपती को भी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. फिलहाल बच्चे की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel