महनार. महनार थाना क्षेत्र की महमदपुर पंचायत के वार्ड 10 में घर की छत पर एस्बेसटस चढ़ाने के दौरान दीवार से गिरकर एक एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को 42 वर्षीय विनोद सहनी घर पर सीमेंट की एस्बेस्टस चढ़ा रहा था. इसी दौरान दीवार से गिरने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. देखते ही देखते आसपास के लोग मौके पर जुट गये. विनोद को चार पुत्रियां और तीन पुत्र हैं. इनमें दो बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि बाकी सभी बच्चे छोटे हैं. घटना के बाद उसकी पत्नी सीता देवी और बच्चे गहरे सदमे में हैं. घटना की सूचना पर महनार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया. इस घटना पर स्थानीय मुखिया प्रियंका कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता भोला मिश्रा, मो इशरायल, देवेंद्र राय, रॉबिन सहनी, राकेश चौधरी, जगन्नाथ साह, सुबोध पांडे, अखिलेश चौधरी, मुंशी सहनी और जागेश्वर साहनी समेत कई लोगों ने गहरा दुख प्रकट किया. उन्होंने अनुमंडल व जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता और मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

