महनार. सइदेई थाना क्षेत्र के पहाड़पुर तोई गांव निवासी अपहृत को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र स्थित एक घर से छापेमारी कर सकुशल बरामद किया है. पुलिस ने छह आरोपितों को भी गिरफ्तार किया है. अपहृत की पहचान सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र के पहाड़पुर तोई गांव निवासी परमिंदर पासवान के रूप में हुई है.
इस संबंध में महनार एसडीपीओ प्रवीण कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 18 अक्टूबर को अपहरण के बाद वीडियो बनाकर उसके घर वालों से तीन लाख की फिरौती मांगी गयी थी, जिसके बाद युवक की पत्नी समुंद्री देवी ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामला दर्ज होने के बाद सकुशल बरामदगी के लिए एसपी ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में थाना प्रभारी व अन्य पुलिस पदाधिकारी को टीम में शामिल किया गया.भाग निकला एक आरोपित
एसडीपीओ ने बताया कि परमिंदर पासवान काम करने के लिए मढ़ौरा थाना क्षेत्र निवासी प्रमोद कुमार के घर पर गया था, जहां पर प्रमोद कुमार व उनके साथियों ने अपहरण कर वीडियो बनाकर फिरौती मांगी थी. छापेमारी के दौरान मोबाइल व अन्य तकनीकी इनपुट के आधार पर उसे प्रमोद के घर से बरामद किया गया. साथ ही घटना के मुख्य आरोपी प्रमोद कुमार सहित शैलेंद्र कुमार उर्फ कालू, रंजन कुमार, मिथलेश कुमार, सूरज कुमार और प्रेम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं एक अन्य आरोपी धनंजय कुमार भाग निकला. एसडीपीओ ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने फिरौती के नाम पर पहले तीन लाख रुपये और बाद में दस लाख रुपये की मांग की थी. पकड़े गये सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. जहां सभी से पूछताछ की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

