25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. निबंध लेखन प्रतियोगिता में करण राज अव्वल

लालगंज प्रखंड के बसंता-जहानाबाद स्थित उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संकल्प सभा सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

लालगंज नगर

. लालगंज प्रखंड के बसंता-जहानाबाद स्थित उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संकल्प सभा सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन कार्यक्रम के सहयोग से आयोजित किया गया. इस दौरान बच्चों के बीच बाल विवाह से संदर्भित विषय पर पेंटिंग्स, निबंध और स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक आशुतोष कुमार ने की. संचालन मुखिया गणेश राय और अधिकार मित्र संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से किया.

पेंटिंग्स प्रतियोगिता में पल्लवी को प्रथम स्थान

पेंटिंग्स प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के लिए पल्लवी कुमारी, द्वितीय स्थान पर ऋचा कुमारी और तृतीय स्थान के लिए रितिका कुमारी चुनी गयी. निबंध लेखन प्रतियोगिता में क्रमश: प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए करण राज, स्नेहा कुमारी और स्वाति राज चुनी गयी. स्लोगन प्रतियोगिता में सूरज कुमार प्रथम, शबनम कुमारी द्वितीय और तृतीय स्थान पर निभा कुमारी रही इस दौरान स्व कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्था के सचिव सह कार्यक्रम निदेशक सुधीर शुक्ला ने बताया कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई और कानूनी अपराध है. बाल विवाह मुक्त समाज का निर्माण हो इसके लिए बच्चों को प्रेरित किया जा रहा हैं. कार्यक्रम में शिक्षक माधवेंद्र नारायण, कोमल कुमारी,प्रीति कुमारी, ओम राय, इंद्रजीत कुमार ठाकुर, सीमा कुमारी, तैरुण निशा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel