जंदाहा. जंदाहा प्रखंड की बहसी सैदपुर पंचायत के शेरपुर गांव स्थित हनुमान मंदिर एवं शैलेश बाबा स्थान परिसर में रामनवमी के अवसर पर रविवार को आयोजित होने वाले अष्टयाम यज्ञ की पूर्व संध्या पर शनिवार को एक भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. महनार गंगा घाट से लाये गये पवित्र गंगाजल को बाबा बटेश्वर नाथ धाम मंदिर परिसर में कलशों में भरा गया. इसके बाद 551 श्रद्धालु महिलाओं ने हाथी, घोड़ा और बैंड बाजे के साथ नगर का भ्रमण करते हुए कलश यात्रा निकाली. यह यात्रा हनुमान मंदिर परिसर स्थित यज्ञ स्थल पर पहुंची, जहां आचार्य नवल किशोर झा ने पूर्ण विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापित कराये. कलश यात्रा में मुख्य यजमान पूर्व मुखिया एवं आप सब की आवाज राष्ट्रीय पार्टी के जिला अध्यक्ष अरविंद राय और उनकी धर्मपत्नी पूर्व मुखिया मीरा देवी शामिल हुईं. यज्ञ कमेटी के संयोजक राजीव कुमार राय के अलावा हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय संयोजक विनोद यादव, मुखिया प्रतिनिधि अखिलेश राय, प्रदीप कुमार राय, पूर्व सरपंच सतीश राय, कृष्ण मोहन सिंह, राजेंद्र सिंह, अनिल कुमार सिंह, कपिल देव राय, गोरखनाथ पांडे, राजेश्वर भारती, धर्मेंद्र भारती, शशिकांत गिरी, हरी लाल राय, पंकज राय सहित बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु महिला एवं पुरुष उपस्थित थे. बताया गया है कि रविवार को पूर्ण विधि-विधान से पूजा-पाठ कर अष्टयाम यज्ञ का शुभारंभ किया जायेगा. यह यज्ञ सोमवार को संपन्न होगा, जिसके बाद सोमवार की रात्रि में भगवान राम और माता सीता के विवाह के प्रसंग पर आधारित भव्य राम विवाह संकीर्तन का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

