बिदुपुर. बिदुपुर प्रखंड में अंधरवारा गांव में आयोजित सत्संग समारोह में संत नितिन साहब ने कहा कि कबीरा खड़ा बाजार में, मांगे सबकी खैर. न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर. संत कबीर के विचार वर्तमान समय में बेहद उपयोगी हैं. उनके सिद्धांतों पर चलकर ही समाज और देश का भला किया जा सकता है. संत नितिन साहब ने कहा कि कबीर साहब छुआछूत और बाह्य आडंबर के विरोधी थे. उन्होंने हमेशा सभी को समान माना. उनके पदचिह्नों पर चलकर ही समाज और देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाया जा सकता है. सत्संग समारोह का उद्घाटन युवा राजद नेता उत्पल यादव ने किया. उन्होंने कहा कि कबीर साहब एक महान संत थे, जो दिखावे में विश्वास नहीं करते थे. उनके विचार हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं और हमें उनका मनन करना चाहिए. उन्होंने भव्य सत्संग समारोह के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी. इस अवसर पर पारस नाथ भक्त, वीर चंद्र भक्त, पूर्व मुखिया चंदेश्वर साह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. समारोह में कबीरपंथ के बड़ी संख्या में अनुयायी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

