20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. मोटापा, जंक फूड की आदत व जानकारी की कमी पीसीओएस का मुख्य कारण

राज नारायण कॉलेज में 'महिलाओं का व्यक्तिगत स्वास्थ्य, स्वच्छता, गर्भाशय-ग्रीवा कैंसर' पर संगोष्ठी

हाजीपुर. राज नारायण महाविद्यालय, हाजीपुर में शुक्रवार को ””महिलाओं का व्यक्तिगत स्वास्थ्य, स्वच्छता, गर्भाशय-ग्रीवा कैंसर और मलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण”” विषय पर जागरूकता सत्र सह संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की आइक्यूएसी, एनएसएस, एनसीसी और गृहविज्ञान विभाग द्वारा रोटरी क्लब कंकड़बाग, पटना के सहयोग से किया गया. यह आयोजन पीएम-उषा योजना के तहत ””””लैंगिक समावेश और समानता पहल”””” के अंतर्गत किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक समिति द्वारा प्रस्तुत कुलगीत और स्वागत गीत से हुई. डॉ रूपाश्री जमुआर ने स्वागत भाषण दिया, जबकि विषय-प्रवेश डॉ सुषमा कुमारी ने कराया. मंच संचालन डॉ निकिता राज और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुमन सिन्हा ने किया. कार्यक्रम में कंपनी 4/32 एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस वालंटियरों ने प्रभात, आशीष और भानु प्रकाश के नेतृत्व में सक्रिय भूमिका निभाई. रोटरी क्लब की टीम में पूर्व जिला गवर्नर डॉ राकेश कुमार, अध्यक्ष राज किशोर सिंह, निर्वाचित अध्यक्ष अजीत कुमार सिन्हा, सचिव गोविंद कुमार सहित सुधांशु कुमार, दीप्ति सहाय, मधु प्रकाश, पूर्व सिविल सर्जन डॉ ओपी श्रीवास्तव और निरंजन कुमार शामिल रहे. चिकित्सा विशेषज्ञों के रूप में डॉ अलका पांडे (पीएमसीएच) और डॉ अनिता कुमारी (एनएमसीएच) ने विचार रखे.

रोटरी क्लब कंकड़बाग और राज नारायण महाविद्यालय के बीच हुआ एमओयू

संगोष्ठी में महिला स्वास्थ्य से जुड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी. डॉ अलका पांडे ने किशोरियों में बढ़ते मोटापे, जंक फूड की आदत और जानकारी की कमी को पीसीओएस जैसी बीमारियों का प्रमुख कारण बताया. डॉ अनिता ने स्तन कैंसर, अंडाशय कैंसर और गर्भाशय-ग्रीवा कैंसर की पहचान और रोकथाम पर प्रकाश डाला. वहीं, डॉ ओपी श्रीवास्तव और डॉ राकेश कुमार ने मलेरिया की रोकथाम और निदान की जानकारी दी. इस अवसर पर रोटरी क्लब कंकड़बाग और राज नारायण महाविद्यालय के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए, जिसके तहत दोनों संस्थाएं परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य जांच, जागरूकता शिविर और सामुदायिक कार्यक्रमों का आयोजन करेंगी.

प्राचार्य प्रो रवि कुमार सिन्हा ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि कॉलेज महिलाओं को समावेशी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि बिहार सरकार ने राज नारायण महाविद्यालय को पीएम-उषा योजना के अंतर्गत लिंग समावेशन पहल के लिए नोडल केंद्र घोषित किया है. कार्यक्रम में डॉ मोना तबस्सुम, डॉ स्वर्णिका, डॉ अनुराधा जायसवाल, डॉ राखी, डॉ बबीता जयसवाल, डॉ रोजलीन सोरेन, डॉ किरण कुमारी, श्याम किशोर, कुमार देवेश और अन्य संकाय सदस्यों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel