बिदुपुर. थाना क्षेत्र के मायाराम हाट के समीप मंगलवार की दोपहर एक ज्वेलर्स दुकानदार के साथ बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी. दुकानदार के साथ हो रही मारपीट होते देख आसपास के लोग जुट गए. स्थानीय लोगों की मदद से एक के बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया, जबकि उसका एक साथी भाग निकला. इधर घटना की सूचना पाकर पहुंची बिदुपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर पकड़े गये बदमाश को पूछताछ के बाद थाना लेकर आयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

