ePaper

hajipur news. राघोपुर प्रखंड के दर्जनों पीडीएस दुकानों में नहीं पहुंचा जनवरी का राशन

19 Jan, 2026 11:01 pm
विज्ञापन
hajipur news. राघोपुर प्रखंड के दर्जनों पीडीएस दुकानों में नहीं पहुंचा जनवरी का राशन

कई डीलरों को गेहूं उपलब्ध करा दिया गया है, जबकि चावल उपलब्ध नहीं कराया गया है

विज्ञापन

राघोपुर. राघोपुर प्रखंड के दर्जनों जन वितरण प्रणाली विक्रेता को डीएसडी के स्तर पर बिदुपुर गोदाम से जनवरी महीने का राशन नहीं पहुंचाया गया है. कई डीलरों को गेहूं उपलब्ध करा दिया गया है, जबकि चावल उपलब्ध नहीं कराया गया है. जानकारी के अनुसार मोहनपुर, रुस्तमपुर, चांदपुरा, मलिकपुर एवं अन्य पंचायत के तीन दर्जन से अधिक जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को राशन उपलब्ध नहीं कराया गया है. राशन नहीं मिलने के कारण उपभोक्ताओं के बीच वितरण नहीं किया गया है. जिसे लेकर पंचायत के उपभोक्ताओं के बीच नाराजगी है. डीलरों ने आरोप लगाया कि डीएसडी के स्तर से मनमानी की जा रही है. जनवरी महीना के 19 दिन बीतने के बाद भी अभी तक खाद्यान्न उपलब्ध नहीं कराया गया है. इसके कारण काफी परेशानी होती है. सुबह शाम उपभोक्ता राशन के लिए दरवाजे पर पहुंचते हैं. जिन्हें झेलना काफी मुश्किल हो रहा है. डीलर संजीव कुमार ने बताया कि जीपीएस लगी गाड़ी से राशन नहीं भेजा जा रहा है. डीएसडी के स्तर से जमींदारी घाट पर राशन भेजा जाता है, वहां से डीलर अपना गाड़ी भर करके राशन दरवाजे तक लाते हैं.

खाली हाथ लौट रहे हैं लाभुक

जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं ने बताया कि जनवरी महीने के 19 दिन बीतने के बाद भी डीएसडी के स्तर से खदान उपलब्ध नहीं कराया गया. जिसके कारण सुबह-शाम उपभोक्ता दरवाजे पर आकर वापस लौटते हैं. उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश व्याप्त है.दबी जुबान कुछ जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं ने बताया कि जीपीएस लगी गाड़ी से खदान नहीं पहुंचा जा रहा है. डीएसडी के स्तर पर जमींदारी घाट पर खादान पहुंचा जाता है वहां से डीलर को अपनी गाड़ी से खदान लाना पड़ता है. प्रत्येक बोरा में वजन भी काम रहता है. अधिकारियों के शिकायत करने पर उल्टे डीलर पर कार्रवाई की जाती है. डर से कोई डीलर शिकायत नहीं कर पाते हैं.

गौरतलब हो कि बिदुपुर गोदाम प्रबंधक एवं डीएसडी की मनमानी चरम पर है. प्रखंड के कई पंचायत के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को समय पर खाद्य सामग्री मुहैया नहीं कराया जाता है. इसके कारण वितरण करने में परेशानी होती है.व हीं डीलरों की हमेशा शिकायत रहती है कि गोडाउन से कम राशन दिया जाता है.वही इस संबंध में गोदाम प्रबंधक राजीव कुमार ने बताया कि दो दिनों में सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को राशन उपलब्ध करवा दिया जायेगा. जीपीएस लगी गाड़ी से राशन नहीं जा रहा है या डीलर को घाट से स्वयं अपनी गाड़ी से राशन ले जाना पड़ रहा है, ये डीएसडी का मामला है. जानकारी लेकर बताया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
Shashi Kant Kumar

लेखक के बारे में

By Shashi Kant Kumar

Shashi Kant Kumar is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें