राजापाकर. प्रखंड के मीरपुर पतार पंचायत के डुमरी ग्राम स्थित पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को राजस्व महाअभियान के तहत एक जमाबंदी सुधार शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में दर्जनों रैयत, जमाबंदीधारी और किसान उपस्थित थे. जमाबंदी प्रपत्र वितरण और जमा करने के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे. कई रैयतों ने अपने जमाबंदी परपत्र भरकर शिविर में जमा किये. शिविर में मौजूद राजस्व पदाधिकारी जुली कुमारी ने किसानों को राजस्व महाअभियान की विभिन्न आवेदन प्रक्रियाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कई जमाबंदी ऑनलाइन नहीं हुई हैं, जिन्हें प्रपत्र भरकर साक्ष्य सहित शिविर में जमा करना होगा. बंटवारा नामांतरण के तहत आपसी सहमति से हिस्सेदारों के नाम पर अलग-अलग जमाबंदी कायम की जायेंगी. शिविर प्रभारी और राजस्व कर्मचारी सूरज कुमार ने बताया कि आज कुल 545 जमाबंदी सुधार आवेदन प्राप्त हुए हैं.
छूटी जमाबंदियों को ऑनलाइन करने के लिए 48 और बंटवारा नामांतरण के लिए 49 आवेदन प्राप्त हुए. शिविर में विकास मित्र मिथिलेश कुमार, अंचल ऑपरेटर नवीन कुमार, मुखिया प्रतिनिधि धीरेंद्र मिश्रा सहित कई रैयत शामिल हुए. इस शिविर से किसानों को जमाबंदी सुधार में मदद मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

