साइबर ठगी के तरीके व बचाव की दी गयी जानकारीहाजीपुर. लालगंज आकांक्षी प्रखंड में शुक्रवार को जीविका की जीवन ज्योति सीएलएफ की 100 से अधिक एसएचजी महिला सदस्यों के लिए एक दिवसीय साइबर ठगी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जीवन ज्योति फेडरेशन परिसर में किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सदस्यों को डिजिटल सुरक्षा, वित्तीय सतर्कता और साइबर ठगी से बचाव के प्रति जागरूक करना था, ताकि वे अपने-अपने एसएचजी में जानकारी का प्रसार कर सकें. इस अवसर पर साइबर क्राइम सेल, वैशाली के इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह, इंस्पेक्टर रघुनंदन राम एवं एसआइ पंकज कुमार टीम के साथ उपस्थित थे. कार्यक्रम का आयोजन डीएसपी (साइबर क्राइम) वैशाली के मार्गदर्शन में किया गया.जागरूकता कार्यक्रम में साइबर ठगी के तरीकों और इससे बचने के उपायों की जानकारी दी गई. इसमें फर्जी कॉल, मैसेज, फर्जी वेबसाइट से बचने, डिजिटल गोपनीय बैंकिंग विवरण, पासवर्ड या ओटीपी किसी के साथ साझा न करने और संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दी गई. साथ ही अपने बायोमैट्रिक को लॉक रखने और अनधिकृत आधार केंद्रों से रुपए की निकासी या आधार कार्ड में सुधार करवाने से बचने की जानकारी भी दी गयी.

एसएचजी की महिला सदस्यों के लिए एक दिवसीय साइबर ठगी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जीवन ज्योति फेडरेशन परिसर में किया गया
हाजीपुर. लालगंज आकांक्षी प्रखंड में शुक्रवार को जीविका की जीवन ज्योति सीएलएफ की 100 से अधिक एसएचजी की महिला सदस्यों के लिए एक दिवसीय साइबर ठगी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जीवन ज्योति फेडरेशन परिसर में किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सदस्यों को डिजिटल सुरक्षा, वित्तीय सतर्कता और साइबर ठगी से बचाव के प्रति जागरूक करना था, ताकि वे अपने-अपने एसएचजी में जानकारी का प्रसार कर सकें. इस अवसर पर साइबर क्राइम सेल, वैशाली के इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह, इंस्पेक्टर रघुनंदन राम एवं एसआइ पंकज कुमार टीम के साथ उपस्थित थे. कार्यक्रम का आयोजन डीएसपी (साइबर क्राइम) वैशाली के मार्गदर्शन में किया गया. जागरूकता कार्यक्रम में साइबर ठगी के तरीकों और इससे बचने के उपायों की जानकारी दी गई. इसमें फर्जी कॉल, मैसेज, फर्जी वेबसाइट से बचने, डिजिटल गोपनीय बैंकिंग विवरण, पासवर्ड या ओटीपी किसी के साथ साझा न करने और संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दी गई. साथ ही अपने बायोमैट्रिक को लॉक रखने और अनधिकृत आधार केंद्रों से रुपए की निकासी या आधार कार्ड में सुधार करवाने से बचने की जानकारी भी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




