10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. नाटक के जरिये कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी

सबसे पहले जंदाहा प्रखंड के चकमउद्दीन में कार्यक्रम प्रस्तुत कर ट्रांसजेंडरों के कल्याण की योजना, परवरिश योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना तथा बाल विवाह, बाल श्रमिक, दत्तक ग्रहण, पॉक्सो आदि से संबंधित जानकारी दी

हाजीपुर. जिला बाल संरक्षण इकाई की ओर से चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारी दी गयी. आदर्श चेतना सेवा संस्थान, हाजीपुर के कलाकारों ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. सबसे पहले जंदाहा प्रखंड के चकमउद्दीन में कार्यक्रम प्रस्तुत कर ट्रांसजेंडरों के कल्याण की योजना, परवरिश योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना तथा बाल विवाह, बाल श्रमिक, दत्तक ग्रहण, पॉक्सो आदि से संबंधित जानकारी दी गयी. महनार प्रखंड के विशुनपुर में भी गीत-संगीत और नाटक के माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया. संस्था के दलनायक विजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में शंभु साजन, शकुंतला देवी, रामाकांत पासवान, लालबाबू भगत, किरण देवी, संजना कुमारी, बेबी कुमारी, रंजीत कुमार सहित अन्य कलाकारों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति में बताया कि दत्तक ग्रहण किसी बच्चे को कानूनी रूप से गोद लेना है. इसके लिए हाजीपुर के एसडीओ रोड स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में संपर्क कर सकते हैं. सार्वजनिक जगहों पर छोड़े गये तथा अस्पताल, नर्सिंग होम आदि से बच्चा गोद लेने से बचने की सलाह दी गयी. लोगों को बताया गया कि लावारिस बच्चों की सूचना 24 घंटे के अंदर बाल कल्याण समिति या जिला बाल संरक्षण इकाई या चाइल्डलाइन 1098 को दें. बिना सूचना के बच्चा रखने पर 10 हजार रुपये जुर्माना या छह महीने का कारावास हो सकता है. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बच्चियों की पढ़ाई, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से संबंधित जानकारी दी गयी. बताया गया कि 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की तथा 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के की शादी करना, दहेज लेना और देना, अपराध है. पकड़े जाने पर आर्थिक दंड के साथ जेल की सजा हो सकती है. लिंग परीक्षण एवं भ्रुण हत्या जैसे अपराध के लिए भी सजा हो सकती है. होटल, ढाबे, मोटर गैरेज समेत अन्य जगहों पर काम करते बाल श्रमिक दिखने पर उन्हें मुक्त कराने और शिक्षित बनाने में सहयोग करने की अपील की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel