हाजीपुर. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व डीएम के दिशा-निर्देशन में सभी आठों विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान तेज कर दिया गया है. जिले के हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, महुआ, राजापाकर, राघोपुर, महनार और पातेपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूक अभियान चलाया जा रहा है, ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की कठिनाई खासकर बुजुर्ग एवं महिलाओं को न हो. इसके तहत डेमोंस्ट्रेशन वैन चलायी जा रही है, जो ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में जाकर निर्वाचकों को इवीएम और वीवीपैट के प्रयोग से संबंधित जानकारी दे रही है. इन वैनों के माध्यम से मतदाताओं को हैंडस-आन अभ्यास कराया जा रहा है, ताकि मतदान के दिन उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न हो. विशेषकर नए मतदाताओं महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों पर ध्यान केंद्रित करते हुए प्रयास किया जा रहा है कि मतदान प्रक्रिया के प्रति किसी भी तरह का भ्रम दूर हो. अभियान में युवाओं और प्रथम बार वोट करने वाले निर्वाचकों को विशेष रूप से प्रेरित किया जा रहा है. मतदान दिवस से पहले यह डेमो अभ्यास उन्हें ईवीएम और वी वी पैट की प्रयोगात्मक अभ्यास कर आत्मविश्वास प्रदान कर रहा है साथ ही मतदाताओं के भ्रम को दूर कर वोट डालने की बिल्कुल सरल और पारदर्शी प्रक्रिया से रूबरू कराया जा रहा है. इसके तहत यह दिखाया जा रहा है कि मतदान के बाद वीवीपैट से पर्ची निकलती है जिसे मतदाता देखकर पुष्टि कर सकते हैं कि उनका वोट सही उम्मीदवार को गया है. इससे ग्रामीण शहरी मतदाताओं की शंकाएं दूर होने से मतदाता प्रक्रिया के विश्वास बढ़ रहे हैं. शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य डेमोंसट्रेशन वैन गांव-गांव और मोहल्ले में पहुंचकर लोगों को मतदान का महत्व समझा रही है. प्रशासन का उद्देश्य है कि जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो और लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

