28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. गांधी सेतु पर ओवरटेकिंग के दौरान हाइवा ने ट्रक में मारी टक्कर, चालक की मौत

गांधी सेतु के पाया नंबर दो के समीप बुधवार की अहले सुबह हुआ हादसा, मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के चंदौली निवासी मोहम्मद सलीम के 38 वर्षीय पुत्र मोहम्मद वसीम के रूप में हुई

Audio Book

ऑडियो सुनें

हाजीपुर. गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के गांधी सेतु के पाया संख्या दो के पास बुधवार की सुबह ट्रक और हाइवा के बीच भीषण टक्कर में हाईवा चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के चंदौली निवासी मोहम्मद सलीम के 38 वर्षीय पुत्र मोहम्मद वसीम के रूप में हुई है. घटना के बाद पुल के दोनों लेन पर लंबा जाम लग गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हाइवा में फंसे चालक को निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बताया जाता है कि बुधवार की सुबह करीब चार बजे पटना की ओर से आ रहे एक ट्रक को हाइवा ने ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन नियंत्रण खोकर पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि हाईवा का चालक केबिन में स्टेयरिंग के बीच फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना राहगीरों ने डायल 112 को दी. इसके बाद गंगा ब्रिज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद घायल चालक को बाहर निकाला. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के पास से बरामद ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर उसकी पहचान की और परिजनों को सूचना दी. शाम तक परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, जहां वसीम का शव देखते ही कोहराम मच गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में गंगाब्रिज थाना अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि हाइवा को जब्त कर लिया गया है. परिजनों से लिखित आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

जाम से घंटों परेशान रहे राहगीर

हादसे के कारण गांधी सेतु के पश्चिमी लेन पर यातायात ठप हो गया. वहीं, पूर्वी लेन पर पहले से ही जाम की स्थिति बनी हुई थी. ऐसे में दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी हुई. गंगाब्रिज थाना और ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त हाइवा और ट्रक को हटाकर यातायात सामान्य किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel