वैशाली. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आयी गर्भवतियों की बीपी, होमोग्लोबिन, एचआइवी, वजन, शुगर आदि जांच की गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सीमा सरोज ने बताया कि सभी गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत बिटामिन बी कम्प्लेक्स, आयरन, कैल्सियम आदि कई जरूरी दवा दी गई. इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं को भारी वजन नहीं उठाने, खाने में पौष्टिक आहार, दूध ,फल ,हरी सब्जियां आदि का विशेष प्रयोग करने की सलाह दी गई. इन्होंने सभी गर्भवती महिलाओं से कहा कि किसी भी तरह की कोई परेशानी होने पर स्वास्थ्य केंद्र पर आकर डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें. इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक महिमा, मनोरंजन कुमार, बिनोद शर्मा, लालबाबू कुमार, मनोज कुमार, संजय कुमार, अरुण कुमार सहित कई स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

